4.12 करोड़ की लागत से बेनीपुरी मेमोरियल का होगा विकास, लगेगी भव्य प्रतिमा
औराई प्रखंड के बेनीपुर गांव में कलम के जादूगर रामवृक्ष बेनीपुरी का भव्य स्मारक बनाया जायेगा. इसकी जिम्मेदारी भवन निर्माण विभाग को दी गयी है.
मुजफ्फरपुर. औराई प्रखंड के बेनीपुर गांव में कलम के जादूगर रामवृक्ष बेनीपुरी का भव्य स्मारक बनाया जायेगा. इसकी जिम्मेदारी भवन निर्माण विभाग को दी गयी है.
एक एकड़ भूमि पर स्मारक स्थल, भव्य प्रतिमा और पुस्तकालय बनेगा. साथ ही वहां बैठकर पढ़ने की सारी सुविधाएं भी होंगी. बाहर से आने वाले लोग भी कुछ समय वहां रुक पायेंगे. चहारदीवारी के अंदर बड़ा सा व्यवस्थित कैंपस भी होगा.
इसके निर्माण पर चार करोड़ 12 लाख 81156 रुपये खर्च आयेंगे. भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों ने एस्टीमेट तैयार कर विभाग को भेज दिया है. भवन निर्माण विभाग द्वारा भेजे गये एस्टीमेट के अनुसार 29 लाख 800 रुपये रामवृक्ष बेनीपुरी की प्रतिमा पर खर्च आयेगी.
प्रतिमा स्थल के निर्माण पर 15 लाख 87953 रुपया खर्च होगा. पुस्तकालय व वाचनालय निर्माण पर दो करोड़ 6806326 रुपये खर्च आयेंगे. चहारदीवारी निर्माण पर 51 लाख 90052 रुपये एवं बेनीपुरी मेन गेट के निर्माण पर पांच लाख 31767 रुपये खर्च किये जायेंगे . इसके साथ ही सुव्यवस्थित कैंपस के निर्माण पर भी 40 लाख 9127 रुपये खर्च होंगे.
posted by ashish jha