बीइओ ने सुलझाया महमदा मध्य विद्यालय के शिक्षकों का विवाद
महमदा मध्य विद्यालय में शिक्षकों के बीच हुई मारपीट की घटना को लेकर बढ़े गतिरोध को गुरुवार को बीइओ के हस्तक्षेप से सुलझा लिया गया.
प्रतिनिधि मोतीपुर
महमदा मध्य विद्यालय में शिक्षकों के बीच हुई मारपीट की घटना को लेकर बढ़े गतिरोध को गुरुवार को बीइओ के हस्तक्षेप से सुलझा लिया गया. इसके पूर्व गुरुवार को विद्यालय के शिक्षकों ने स्कूल में ताला लगा दिया और बीआरसी पहुंच गये. बीआरसी पहुंचे शिक्षकों ने विद्यालय का शैक्षणिक माहौल खराब करने वाले शिक्षक शम्भू कुमार पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. कार्रवाई होने तक विद्यालय नहीं खोलने पर अड़े थे. सूचना के बाद बीइओ अभय कुमार सिंह बीआरसी पहुंचे. शिक्षकों को लेकर विद्यालय पहुंचे. पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया. फिर ग्रामीणों और शिक्षकों के बीच वार्ता कराई गयी. शिक्षक शम्भू कुमार को अपनी हरकतों से बाज आने की हिदायत दी, जिसके बाद शिक्षक विद्यालय खोलने को राजी हुए. जानकारी हो कि बुधवार को शिक्षक शंभू कुमार और विद्यालय के शिक्षकों के बीच मारपीट की घटना हुई थी. इसमें ग्रामीण भी शामिल हो गये. बताया जा रहा है कि कुछ ग्रामीणों ने शिक्षकों के साथ मारपीट की, जिसके बाद पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है