Bhagalpur: बेटी की शादी के लिए रखी थी जिंदगी भर की कमाई, अपराधियों ने रिटायर्ड कर्मी के दो लाख उड़ाये

Bhagalpur: भागलपुर जिले के छोटी खंजरपुर स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा से दो लाख रुपये निकाल कर घर जा रहे मुजफ्फरपुर के भू-अर्जन विभाग के रिटायर्ड कर्मी के बैग काट कर अज्ञात अपराधियों ने दो लाख रुपये उड़ा लिये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2022 5:24 PM

Bhagalpur: भागलपुर जिले के छोटी खंजरपुर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा से मंगलवार को दो लाख रुपये निकाल कर पैदल घर जा रहे मुजफ्फरपुर के भू-अर्जन विभाग के रिटायर्ड कर्मी मो. बसिरुद्दीन से रास्ते में ही उनके बैग को काट कर अज्ञात अपराधियों ने बैग में रखे दो लाख रुपये उड़ा लिये.

Also Read: Gold Rate Today : पटना में प्रतिग्राम 24 कैरेट सोना 5300 और चांदी 64.50 रुपये, 22 कैरेट सोना 4790 रुपये
भीखनपुर पहुंचने पर देखा, नहीं थे बैग में रुपये

भीखनपुर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि उनके बैग में रखे दस्तावेज सड़क पर गिर रहे हैं. उन्होंने जब बैग खोल कर देखा, तो बैग में रखे दो लाख रुपये गायब थे. घटना को लेकर पहले वह स्तब्ध हो गये. फिर उन्होंने बैंक में पहुंच वहां के अधिकारियों से संपर्क किया. उन्हें आशंका थी कि अपराधियों ने बैंक में ही उनके बैग को काट कर पैसा उड़ा लिया है.

Also Read: UPSC Result 2021: बिहार के कटिहार निवासी अमन ने बगैर किसी कोचिंग की सहायता लिए मारी बाजी, मिला 88वां रैंक
बैंक के सीसीटीवी फुटेज से परिसर में नहीं हुई वारदात  

बैंक के सीसीटीवी फुटेज में बैंक परिसर में वारदात होने की बात सामने नहीं आयी. उन्होंने बताया कि पैसा निकालने के बाद वह पैदल ही भीखनपुर स्थित अपने किराये के कमरे पर जा रहे थे. भीखनपुर स्थित गुमटी नंबर तीन से ठीक पहले उन्हें एक बाइक सवार ने ठोकर मारी थी. इसके कुछ सेकेंड बाद ही उनके बैग से दस्तावेज गिरने लगे.

Also Read: UPSC Result 2021: बिहार के मुंगेर की बेटी अंशु प्रिया ने कैसे हासिल किया16 वां रैंक? जानें सफलता का मंत्र
बेटी की शादी के लिए जमा की थी जिंदगी भर की कमाई

मो. बसिरुद्दीन ने उक्त बाइक सवारों द्वारा बैग से पैसा उड़ाये जाने की आशंका जतायी है. उन्होंने बताया कि वह मूलरूप से भागलपुर के संहौला स्थित अमडीहा पंचायत के चकनत्थू गांव के रहनेवाले हैं. अपनी बेटी की शादी के लिए जिंदगी भर की कमाई बैंक से निकाल कर घर ला रहे थे. लेकिन, अपराधी एक ही झटके में सारी जिंदगी की कमाई ले उड़े.

Next Article

Exit mobile version