सिकंदरपुर गोशाला में 18 दिसंबर से भागवत कथा

सिकंदरपुर गोशाला में 18 दिसंबर से भागवत कथा

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 12:55 AM
an image

वृंदावन के ब्रजेश महाराज सुनायेंगे कथा

मुजफ्फरपुर

. श्रीमद्भागवत महापुराण कथा गोशाला समिति की ओर से भागवत कथा सुनायी जायेगी. 18 दिसंबर से 24 दिसंबर तक सिकंदरपुर स्थित गोशाला परिसर में संगीतमय कथा होगी. इस मौके पर शहर में पहली बार 108 श्रीमद् भागवत पोथी पूजन व मूल पाठ का वाचन वृंदावन से आने वाले 108 आचार्य करेंगे. भागवत उपासक ब्रजेश महाराज भी आ रहे हैं. वे यहां सातों दिन दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक कथा सुनायेंगे. इसकी तैयारी के लिए सिकंदरपुर गोशाला में बैठक हुई. इस दौरान चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष पुरुषोत्तम पोद्दार, अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया, बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष श्याम भरतिया, गोशाला के सचिव कृष्ण मुरारी भरतिया, उर्मिला बंका, वरुण अग्रवाल, गरीबनाथ बंका, सज्जन शर्मा व विवेक अग्रवाल मौजूद थे.

मुजफ्फरपुर क्लब में 12 से सुनें रामकथा

राणी सती दादी मंदिर व बोर्ड ऑफ ट्रस्ट करेगा आयोजन

मुजफ्फरपुर.

राणी सती दादी मंदिर बोर्ड ऑफ ट्रस्ट व प्रबंध समिति की ओर से 12 से 20 दिसंबर तक मुजफ्फरपुर क्लब में श्रीराम कथा सुनायी जायेगी. इस बाबत निर्णय राणी सती मंदिर में संयुक्त रूप से बैठक में लिया गया. अध्यक्षता श्याम भीमसेरिया ने की. कार्यक्रम संयोजक गरीबनाथ बंका ने कहा कि रामकथा मुरलीधर महाराज सुनायेंगे. उनका स्वागत 11 दिसंबर को रामदयालु नगर के मुख्य द्वार के पास होगा. 12 दिसंबर को सुबह में गरीबनाथ मंदिर से शोभायात्रा निकालेंगे. मुजफ्फरपुर क्लब में अपराह्न एक बजे से श्री राम कथा होगी. यह शाम पांच बजे तक चलेगी. मौके पर बाल हनुमान मंडल, सालासर हनुमान मंदिर, बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, हनुमंत सेवा सदन, मुजफ्फरपुर महिला मंच, मारवाड़ी युवा मंच, संस्कृति शाखा, नॉर्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स, बिहार प्रादेशिक महिला समिति, श्री राम हनुमान मंडल, माहेश्वरी महिला मंच, माहेश्वरी युवा संगठन, ढांढण सती सत्संग समिति के प्रतिनिधियों ने सहयोग देने की बात कही. यह कार्यक्रम डिब्रूगढ़ के निवासी हजारीमल पुरुषोत्तम लाल देवड़ा व राणीसती मंदिर ट्रस्ट बोर्ड की देख-रेख में किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version