15.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमें श्याम तेरा सहारा न होता तो दुनिया में हमारा गुजारा ना होता

Bhajan Sandhya at Shyam Temple in Sutapatti

सूतापट्टी के श्याम मंदिर में भजन संध्या का आयोजन उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर सूतापट्टी स्थित श्याम मंदिर में निर्जला एकादशी के मौके पर सोमवार को श्याम महिला मंडल ने मंगल पाठ किया. राधा बंका के नेतृत्व में यहां 51 महिलाओं ने मंगल पाठ किया और भजन गाये. रात्रि में श्याम मंदिर परिवार के सदस्यों ने गणेश वंदना और गुरु वंदना के साथ श्याम बाबा के भजनों की प्रस्तुति की. भजन की शुरुआत सोहन अग्रवाल ने की. इसके बाद टाटानगर से आये भजन गायक अनुभव अग्रवाल ने तेरी चौखट जिसने भी पाई है, खुशियां उसे ढूंढते आयी है और हमें श्याम तेरा सहारा ना होता तो दुनिया मे हमारा गुजारा न होता भजन सुनाकर भक्तों को खूब झुमाया. यहां पूरी रात भजनों का सिलसिला चलता रहा. सुबह मंगला आरती तक भजनों का कार्यक्रम चला. इस मौके पर बाबा श्याम का फूलों से बहुत ही मोहक शृंगार किया गया था. इस मौके पर गोपाल ढंढारिया, विनोद बंका, सज्जन सुरेका, पप्पू सिंघानिया, चीकू नाथानी, पंकज मोजासिया, कुणाल सरावगी, देवांग पोद्दार, अभिषेक नाथानी, कन्हैया नरसरिया, प्रवीण शर्मा, केशव गोयनका, प्रकाश चांडक, महेश शर्मा, अशोक खेतान, किशन तुलस्यान, विकाश केजरीवाल, विकाश मरोदिया, आलोक शर्मा, अंशु केडिया, हरिओम गुप्ता, संदीप कौशिक, रेणु धानुका, मधु बारोलिया, सीमा सर्राफ, गायत्री बंका, दिव्या दीपशिखा, संतोष अग्रवाल और नवीन चाचान मुख्य रूप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें