ज्योतिर्लिंग व शिरडी साईं का दर्शन कराने श्रद्धालुओं को लेकर रवाना हुई भारत गौरव ट्रेन

ज्योतिर्लिंग व शिरडी साईं का दर्शन कराने श्रद्धालुओं को लेकर रवाना हुई भारत गौरव ट्रेन

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 8:14 PM
an image

बेतिया से खुलकर रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा के रास्ते मुजफ्फरपुर पहुंची ट्रेन मुजफ्फरपुर. बेतिया जंक्शन से खुलकर रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा के रास्ते शनिवार की दोपहर भारत गौरव ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची. इस ट्रेन पर मुजफ्फरपुर में 32 श्रद्धालु सवार हुए. भारत गौरव ट्रेन के माध्यम से आईआरसीटीसी ज्योतिर्लिंग और शिरडी साईं का दर्शन करायेगा. यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से खुलकर हाजीपुर, पाटलिपुत्र होते हुए नासिक के बीच जायेगी. इस दौरान उज्जैन (श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग व श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग), द्वारका (श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री द्वारकाधीश मंदिर), सोमनाथ (श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग) शिरडी साईं बाबा दर्शन एवं नासिक (श्री त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं शनि शिंगणापुर मंदिर) का दर्शन कराएगी. मुजफ्फरपुर जंक्शन पर श्रद्धालुओं के ट्रेन पर को लेकर विशेष इंतजाम किये गये थे. इस मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार, दारोगा गोकुलेश पाठक के साथ डिप्टी एसएस वाणिज्य मृत्युंजय शर्मा प्लेटफॉर्म पर मौजूद रहें. ट्रेन में आईआरसीटीसी के सुनील अपनी टीम के साथ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version