फोटो – दीपक – वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर आइआरसीटीसी की ओर से भारत गौरव ट्रेन की शुरूआत की जा रही है. इसको लेकर सोमवार को जंक्शन पर आइआरसीटीसी के प्रतिनिधियों की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इसमें पटना के टूरिज्म सुपरवाइजर अरविंद चौधरी व मुजफ्फरपुर के टूरिज्म प्रभारी राहुल रंजन ने बताया कि भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत 18 मई को न्यू जलपाइगुड़ी, मालदा टाउन, रामपुर हाट, दुमका, भागलपुर, जमालपुर, किउल व पटना स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए रूकेगी. यह ट्रेन वैष्णो देवी, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन, अयोध्या का दर्शन कराते हुये 26 मई को वापस लौटेगी. बताया गया कि भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेलवे रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये करीब 33 फीसदी का रियात प्रदान करती है. इसके साथ ही 10 जून से शिरडी व ज्योतिर्लिंग यात्रा शुरू हो रही है. इस ट्रेन बेतिया, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर सहित कई स्टेशनों से तीर्थ यात्री सवार होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है