ऑटो लूट मामले में कांटी से पकड़ाया भौकाल व बिल्ला
ऑटो लूट मामले में कांटी से पकड़ाया भौकाल और बिल्ला
-चार अपराधियों ने मिलकर लूटा था ऑटो -चालक को अधमरा कर फेंका था मुजफ्फरपुर. कांटी थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर से बीते दिनों ऑटो लूटकर चालक को अधमरा कर फेंकने के मामले में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की है. ऑटो की बरामदगी हो गयी है. वहीं इस मामले में विकास उर्फ भौकाल की गिरफ्तारी हुई है. उसके पास से एक कट्टा भी बरामद किया गया है. उसने पूछताछ के क्रम में इस घटना में अमन उर्फ बिल्ला और गौरव के साथ ही एक अन्य की संलिप्तता की बात बतायी है. डीएसपी पश्चिम अभिषेक आनंद ने बताया कि स्टेशन रोड से विकास उर्फ भौकाल की गिरफ्तारी की गयी है. वहीं अमन उर्फ बिल्ला मौके से फरार हो गया. उन्होंने बताया कि लूट की ऑटो को रिकवर किया गया था. उसे एक अपराधी चला रहा था. उसने पकड़े जाने पर भौकाल, बिल्ला और एक अन्य का नाम बताया. उसकी निशानदेही पर भौकाल को पकड़ा गया. वहीं बिल्ला और एक अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है