22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अघोरिया बाजार व पुरानी गुदरी के स्लम बस्ती को जबरन खाली करायेगा प्रशासन

अघोरिया बाजार, गुदरी रोड बहलखाना में बना है स्लम परिवारों के लिए भवन

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

शहर के अघोरिया बाजार, बहलखाना व गुदरी रोड के मलिन बस्ती में बने निगम के जर्जर बिल्डिंग को 13 व 14 अगस्त को जबरन खाली कराया जायेगा. नगर निगम की तरफ से आखिरी सार्वजनिक नोटिस जारी करने के बाद भी खाली नहीं करने पर अब प्रशासन ने इसे अतिक्रमण घोषित कर दिया है. इसके बाद जिला प्रशासन की तरफ से 100 से अधिक पुलिस फोर्स की मौजूदगी में मुशहरी सीओ व एसडीओ से प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट को दोनों जगहों के जर्जर बिल्डिंग को खाली कराने का आदेश दिया है. काजी मोहम्मदपुर व नगर थाने की पुलिस को भी मौके पर मौजूद रहकर विधि-व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा गया है. इसके बाद नगर निगम जर्जर बिल्डिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई करेगा. बता दें कि दोनों जगहों पर मलिन बस्ती में बने इन भवनों में निवास करने वाले लोगों को स्वत: खाली करने को कहा गया था. ताकि, जर्जर भवन गिरने से किसी भी प्रकार की जान-माल की क्षति नहीं हो सके. बावजूद, लोग मानने को तैयार नहीं है. इस बरसात में भवन के खाली नहीं होने पर बड़ी घटना-दुर्घटना की आशंका प्रशासनिक स्तर पर जाहिर की जा रही है. इससे पहले कई बार दोनों जगहों पर बनी जर्जर बिल्डिंग को खाली कराने को लेकर स्थानीय पार्षद की तरफ से निगम बोर्ड की मीटिंग में आवाज उठायी जा चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें