विवि बदला तो दो वर्ष बाद भी बीएचएमएस के स्टूडेंट्स का नहीं हुआ रजिस्ट्रेशन

विवि बदला तो दो वर्ष बाद भी बीएचएमएस के स्टूडेंट्स का नहीं हुआ रजिस्ट्रेशन

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 8:42 PM
an image

-आरबीटीएस गवर्नमेंट होम्यो मेडिकल कॉलेज में 2022 सत्र के स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन नहीं होने से परेशान

-बीआरएबीयू से संबद्ध था कॉलेज, 2022 में बिहार यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज से हुआ संबद्ध

मुजफ्फरपुर.

राय बहादुर टुनकी साह गवर्नमेंट होम्यो मेडिकल कॉलेज में सत्र 2022 में नामांकित बीएचएमएस के स्टूडेंट्स का दो वर्ष बीत जाने पर भी रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका है. विश्वविद्यालय बदलने के कारण यह समस्या हुई है. इसके बाद के सत्र में काॅलेज को बिहार यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज से संबद्ध कर दिया गया. इससे पूर्व तक बीआरएबीयू से इसकी संबद्धता थी. हेल्थ साइंस के लिए अलग से डेडिकेटेड विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद बीआरएबीयू से कॉलेज अलग हो गया, जबकि, 2023 सत्र से हेल्थ साइंस यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रेशन लिया गया. ऐसे में एक सत्र के स्टूडेंट्स अबतक रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण परेशान हैं. बाद के सत्र के स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद से 2022 सत्र के छात्र-छात्राएं परेशान हैं. कई बार कॉलेज में छात्रों ने इस संबंध में जानकारी भी ली, लेकिन उन्हें संतोषजनक उत्तर नहीं मिला. विवि सरकार की ओर से आदेश मिलने के बाद रजिस्ट्रेशन की बात कह रहा है. प्राचार्य डाॅ कुमार रविंद्र सिंह बताते हैं कि तकनीकी कारणों से सत्र 2022 में नामांकित छात्र-छात्राओं का अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है. सत्र 2023 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था शुरू की गयी. ऐसे में 2023 सत्र के स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन बिहार यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज के तहत हो गया है. उन्होंने बताया कि सत्र 2022 के स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन काे लेकर एक सप्ताह पहले सरकार की ओर से पत्र भेजा गया है. विवि को इससे अवगत करा दिया गया है. इसके बाद विवि में छठ की छुट्टी हो गयी है. त्योहार के बाद विश्वविद्यालय खुलने पर रजिस्ट्रेशन के संबंध में पत्रचार किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version