Loading election data...

BIADA: बेला औद्योगिक क्षेत्र में गारमेंट माइक्रो इंडस्ट्री का आगाज़, सड़क चौड़ीकरण की प्रक्रिया भी शुरू

BIADA: बेला औद्योगिक क्षेत्र में गारमेंट की माइक्रो इंडस्ट्री ब्रांडेड कंपनी को कपड़ा तैयार कर एक्सपोर्ट करेगी. मंगलवार को बेला में उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने माइक्रो इंडस्ट्री का उद्धाटन किया. मंत्री ने निरीक्षण कर टेक्सटाइल यूनिट को लेकर उद्यमी को प्रोत्साहित किया.

By Anshuman Parashar | October 29, 2024 8:09 PM

BIADA: बेला औद्योगिक क्षेत्र में गारमेंट की माइक्रो इंडस्ट्री ब्रांडेड कंपनी को कपड़ा तैयार कर एक्सपोर्ट करेगी. मंगलवार को बेला में उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने माइक्रो इंडस्ट्री का उद्धाटन किया. मंत्री ने निरीक्षण कर टेक्सटाइल यूनिट को लेकर उद्यमी को प्रोत्साहित किया. साथ ही मौके पर मौजूद बियाडा के डीजीएम रवि रंजन प्रसाद से औद्योगिक क्षेत्र के बारे में जानकारी हासिल की.

महज तीन महीने में प्रोडक्शन भी शुरू हो गया

बताया गया कि इस माइक्रो इंडस्ट्री को इसी वर्ष जुलाई में मल्टीपल शेड में 3 हजार वर्ग फुट जगह आवंटित किया गया था. जिसे रेनोवेशन कर उद्यमी को उपलब्ध कराया गया. वहीं महज तीन महीने में प्रोडक्शन भी शुरू हो गया. बता दें कि संबंधित टेक्सटाइल की ब्रांडेड कंपनी की यूनिट भी बेला में पहले से संचालित है. जिसे जिले की माइक्रो कंपनी कपड़ा तैयार कर उपलब्ध करायेगी.

BIADA औद्योगिक क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण की कवायद शुरू

BIADA औद्योगिक क्षेत्र में सड़कों के चौड़ीकरण की कवायद शुरू हो गयी है. कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने सुविधाओं को लेकर सवाल किया. जिसके बाद बियाडा के डीजीएम ने जानकारी दी कि औद्योगिक क्षेत्र में सड़कों के चौड़ीकरण के लिये 4.24 करोड़ का टेंडर जारी हो चुका है. इसके साथ ही एरिया में नाला निर्माण का कार्य लगभग पूरा होने की बात कही गयी. इसके साथ ही स्ट्रीट लाइट को लेकर भी कवायद चल रही है.

ये भी पढ़े: धनतेरस पर मुजफ्फरपुर को मिला खादी मॉल, उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने किया शुभारंभ

BIADA क्षेत्र में जल्द ही व्यवस्था बेहतर होगी

पूरे BIADA क्षेत्र में जल्द ही रोशनी की व्यवस्था बेहतर होगी. बता दें कि हाल में बियाडा के निदेशक ने औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण किया था. साथ ही उद्यमियों के साथ बैठक की थी. इस दौरान उद्यमियों ने सड़क चौड़ीकरण की मांग की थी.

Next Article

Exit mobile version