Loading election data...

लेदर प्रोडक्ट पार्क महवल में 34 शेड के लिए बुकिंग प्रक्रिया शुरू

बियाडा ने जारी किया नोटिफिकेशन

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 7:24 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर लेदर प्रोडक्ट पार्क महवल में इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ तेजी से प्लग एंड प्ले योजना के तहत शेड निर्माण का काम चल रहा है. बियाडा ने शेड आवंटन के लिए बुकिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है. विभाग ने इस संदर्भ में आधिकारिक वेबसाइट के साथ सोशल मीडिया पेज पर रेट के साथ पूरी जानकारी साझा की है, ताकि उद्योग शुरू करने वाले को हर एक जानकारी स्पष्ट मिल सके.

बियाडा ने बताया कि फिलहाल लेदर प्रोडक्ट पार्क महवल में प्लग एंड प्ले के तहत 34 शेड के लिए बुकिंग शुरू हो गयी है. जिसमें प्रत्येक शेड का आकार 3,875 वर्ग फुट है. बियाडा ने इसके लिए मासिक किराया 6 रुपये प्रति वर्गफुट तय किया है. यहां जगह लेकर लोग छोटे स्तर पर भी यूनिट संचालित कर सकते है. इसके साथ ही महवल में शेड से अलग बड़े यूनिट के लिये 75 खाली प्लॉट के बारे में बताया गया है. जिसमें 62 लाख रुपये प्रति एकड़ रेट तय किया गया है.

18 करोड़ से मल्टीस्टोरी बिल्डिंग की तैयारी

रेडी टू स्टार्ट मोड में उद्यमियों को यूनिट शुरू करने के लिए लेदर पार्क में तमाम तरह की सुविधा उपलब्ध कराने का दावा बियाडा की ओर से किया जा रहा है. यहां 18 करोड़ की लागत से मल्टी स्टोरी बिल्डिंग की तैयारी चल रही है. बियाडा ने इसको लेकर हाल ही में टेंडर भी जारी किया था. शर्तों के अनुसार निविदा की प्रक्रिया पूरी होने व एजेंसी चयन के बाद 9 महीने में बिल्डिंग तैयार कर देनी है. यहां ट्रेनिंग सेंटर की भी व्यवस्था होगी. जिसमें लेदर से जुड़े प्रोडक्ट को लेकर वर्कर को प्रशिक्षित किया जायेगा. प्रशिक्षण के लिए एक्सपर्ट की व्यवस्था की जायेगी.

बेला के तर्ज पर ही शुरू कर सकते हैं उद्यम

औद्योगिक क्षेत्र बेला में फिलहाल प्लग एंड प्ले योजना के तहत डेढ़ दर्जन शेड में यूनिट चल रही है. जिसमें बैग क्लस्टर से लेकर गारमेंट की यूनिट चल रही है. इसमें अधिकांश यूनिट महिलाएं संचालित कर रही हैं. बियाडा के अनुसार यहां शेड की डिमांड दिनों-दिन बढ़ रही है. यही वजह है कि बेला में दो और शेड का निर्माण हो रहा है. यहां भी ट्रेनिंग की व्यवस्था है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version