13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BIADA: मुजफ्फरपुर मेगा फूड पार्क बनेगा उद्योगों का केंद्र, इस कम्पनी ने किया करोड़ों का निवेश

BIADA: लुधियाना मेगा फूड पार्क के सफल मॉडल के बेहतर प्लानिंग को यहां मोतीपुर मेगा फूड पार्क में भी शुरू करने की तैयारी चल रही है. बीते दिनों पंजाब के लुधियाना में बिहार इन्वेस्टर मीट( Bihar Invest Meet) का आयोजन हुआ था. जिसमें उद्योग विभाग के प्रतिनिधियों ने पंजाब के सफल खाद्य प्रसंस्करण मॉडल का अध्ययन करने के लिए लुधियाना के मेगा फूड पार्क का दौरा किया.

BIADA: लुधियाना मेगा फूड पार्क के सफल मॉडल के बेहतर प्लानिंग को यहां मोतीपुर मेगा फूड पार्क में भी शुरू करने की तैयारी चल रही है. बीते दिनों पंजाब के लुधियाना में बिहार इन्वेस्टर मीट( Bihar Invest Meet) का आयोजन हुआ था. जिसमें उद्योग विभाग के प्रतिनिधियों ने पंजाब के सफल खाद्य प्रसंस्करण मॉडल का अध्ययन करने के लिए लुधियाना के मेगा फूड पार्क का दौरा किया. बताया गया कि इस पहल का उद्देश्य इस क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देते हुए बिहार में इस ढांचे को दोहराने के अवसरों का पता लगाना है.

निवेश की संभावनाओं के बारे में स्थानीय उद्यमियों से भी चर्चा

इस दौरान उद्योग विभाग की सचिव बंदना प्रेयषी ,उद्योग निदेशक आलोक रंजन घोष और अन्य अधिकारियों ने बिहार में निवेश की संभावनाओं के बारे में वहां के स्थानीय उद्यमियों से भी चर्चा की. बता दें कि अभी हाल में जिले के मोतीपुर स्थित मेगा फूड पार्क में देश की ब्रांडेड मसाला कंपनी ने अपनी यूनिट के लिये हाथ आगे बढ़ायी है. पटना बियाडा की ओर से मसाला की यूनिट के लिये कंपनी को 10 एकड़ जगह आवंटित किया गया है. यह कंपनी फूड पार्क में 55 करोड़ का निवेश करेगी.

फूड पार्क में कोल्ड स्टोरेज हो रहा तैयार

मोतीपुर स्थित मेगा फूड पार्क में आलू-प्याज के लिये कोल्ड स्टोरेज व केला पकाने से जुड़े मशीनरी लगेगी. इसको लेकर हाल में विभागीय स्तर पर 14.48 करोड़ का टेंडर निकाला गया है. जिसमें 5,000 मीट्रिक टन प्याज कोल्ड स्टोर के लिए संयंत्र और मशीनरी, 5,000 मीट्रिक टन आलू कोल्ड स्टोर के लिए संयंत्र और मशीनरी, केले पकाने के चैंबर संयंत्र और मशीनरी, लीची पैक हाउस के लिए संयंत्र और मशीनरी 6 मीट्रिक टन, प्री-कूलर व 50 एमटी कोल्ड स्टोर शामिल है

144 एकड़ में फैला है, फूड पार्क

मेगा फूड पार्क में नये यूनिटों का विस्तार होने लगा है. रिकॉर्ड के तहत बीते दिनों में फूड पार्क में आधा दर्जन नये यूनिटों की संख्या बढ़ गयी है. जिसमें सभी यूनिट फूड प्रोसेसिंग से जुड़ी है. ज्यादातर कैटल फीड, फ्रूट व एनिमल फीड से जुड़ी है. आंकड़ों के तहत मेगा फूड पार्क में यूनिटों की संख्या 17 के करीब हो गयी है. इससे पहले 9 यूनिट पर काम चल रहा था.

नये यूनिटों के प्लांट का काम तेजी से शुरू

संबंधित अधिकारियों के अनुसार नये यूनिटों के प्लांट का काम तेजी से शुरू है. विभागीय जानकारी के अनुसार 144 एकड़ में फूड पार्क फैला हुआ है. जिसमें इन्फ्रास्ट्रक्चर का काम चल रहा है. पहले से यहां करीब एक दर्जन निवेशक अपना यूनिट स्टॉल करने में जुटे है. जल्द ही कई यूनिटों का ट्रायल प्रोडक्शन शुरू होने वाला है. दूसरी ओर बियाडा की ओर से भी फूड पार्क को लगातार प्रमोट किया जा रहा है. ताकि बाहर के निवेशक यहां अपना प्लांट लगा सके.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में RPF की मुस्तैदी से बचा बचपन, मानव तस्करी का बड़ा खुलासा, दो महिलाएं गिरफ्तार

इन्फ्रास्ट्रक्चर के कोर प्रोसेसिंग में शामिल

  • ड्राई वेयर हाउस
  • कोल्ड स्टोरेज
  • केला पकाने का चैंबर
  • लीची पैक हाउस
  • आइक्यूएफ स्टोरेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें