Loading election data...

भारत की बड़ी ब्रांडेड कंपनियों में कैसे बढ़ रहा प्रोडक्शन, BIADA ने जारी की स्टोरी

18 और 19 जुलाई को पटना में होने वाले इन्वेस्टर्स मीट के लिए BIADA मुजफ्फरपुर की एक गारमेंट कंपनी को प्रमोट कर रहा है. BIADA ने एक स्टोरी जारी कर बताया कि कैसे महानगरों में ब्रांडेड कंपनियों का उत्पादन बढ़ रहा है

By Anand Shekhar | July 14, 2024 11:09 PM

Investor Meet: बिहार बिजनेस कनेक्ट कार्यक्रम के तहत पटना में 18 व 19 जुलाई को टेक्सटाइल इन्वेस्टर्स मीट आयोजित होने वाला है. इसको लेकर विशेष रूप से मुजफ्फरपुर में रफ्तार पकड़ चुके टेक्सटाइल क्लस्टर को उद्योग विभाग व बियाडा की ओर से प्रमोट किया जा रहा है. विभाग के सोशल मीडिया एक्स पर बेला औद्योगिक क्षेत्र में कैसे मुंबई से लेकर अलग-अलग राज्यों की ब्रांडेड टेक्सटाइल कंपनी शानदार प्रदर्शन कर रही है. इसके बारे में जानकारी के साथ आंकड़ा शेयर किया जा रहा है.

बेला स्थित शेड में परिधान तैयार करने वाली एक ब्रांडेड कंपनी का इंफ्रास्ट्रक्चर शेयर किया गया है. जिसमें बताया गया है कि कैसे बीते वर्ष अगस्त महीने में कंपनी ने मशीन को लगाना शुरू किया, अक्टूबर माह में कुछ दिनों के ट्रायल के साथ प्रोडक्शन शुरू हो गया. बियाडा के अनुसार इस कंपनी में करीब 1 हजार लोगों को रोजगार मिला है.

पिछले वर्ष-56 दिनों में चालू हो गयी फैक्ट्री

बियाडा की ओर से बाहर निवेशकों को यह बताया जा रहा है, कि यहा आवंटन की प्रक्रिया कितनी सरल है. एक गारमेंट कंपनी के सीइओ का वीडियो जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि बिहार के साथ मुजफ्फरपुर में टेक्सटाइल के क्षेत्र में अपेक्षाओं से बढ़ कर काम हो रहा है.

मुंबई स्थित एक बड़ी कंपनी ने मुजफ्फरपुर में अपनी यूनिट लगाने के लिए 19 अप्रैल 2022 को उद्योग विभाग से संपर्क किया. तमाम प्रक्रियाओं को पूरी कर फैक्ट्री 15 जून यानी 56 दिनों में चालू हो गयी. जो फिलहाल बेहतर कर रही है.

Also Read: पटना के ताज होटल में होगा टेक्सटाइल इन्वेस्टर्स मीट, निवेश के लिए जुटेंगी देशभर की 50 गारमेंट कंपनियां

मुजफ्फरपुर में निवेशकों के भ्रमण की चल रही तैयारी

बियाडा के अधिकारियों के अनुसार पटना में होने वाले टेक्सटाइल इन्वेस्टर्स मीट में मुजफ्फरपुर से करीब आधा दर्जन टेक्सटाइल से जुड़े उद्यमी शामिल होंगे. जो अपने अनुभवों को शेयर करेंगे. दूसरी ओर दो दिनों तक चलने वाली इस मीट में देश भर से 50 से अधिक गारमेंट कंपनियां शामिल हो रही है. ऐसे में कुछ कंपनी के निवेशक मुजफ्फरपुर में बेला टेक्सटाइल क्लस्टर का भ्रमण कर सकते है, इसको लेकर तैयारी की जा रही है.

Also Read: पटना में अल्ट्राटेक सीमेंट और सोना बिस्किट करेगी निवेश, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

Next Article

Exit mobile version