बरियारपुर में इंडस्ट्री को लेकर बियाडा का फोकस, 60.47 एकड़ जमीन खाली

बरियारपुर में इंडस्ट्री को लेकर बियाडा का फोकस, 60.47 एकड़ जमीन खाली

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 8:52 PM

:: मेगा फूड पार्क के बाद बेहतर जगह बताते हुए बियाडा कर रहा ब्रांडिंग

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर में अब बरियारपुर इंडस्ट्रियल एरिया पर बियाडा की ओर से फोकस किया जा रहा है. सर्वे बाद बरियारपुर में शेष बचे 60.47 एकड़ जमीन आवंटन के लिये खाली है जहां नयी यूनिट लगेगी. बियाडा पटना की ओर से खाली जमीन और रेट को लेकर सूचना जारी की गयी है जिसमें बाहरी निवेशकों को बताया गया है कि बरियारपुर औद्योगिक क्षेत्र नये व्यवसाय पनपने की बेहतर जगह है. रोड कनेक्टिविटी के साथ कम दूरी पर दरभंगा एयरपोर्ट का भी जिक्र किया गया है. बाहरी निवेशक पाेर्टल या बिहार इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी के आधिकारिक सोशल पेज से जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसमें बियाडा की ओर से 62 लाख रुपये प्रति एकड़ जमीन का रेट रखा गया है. पहले से यहां पहले से बायोफ्यूल की एक यूनिट पर काम चल रहा है. इसके साथ ही बरियापुर फेज-1 का एक मैप भी जारी किया गया है जिसमें प्लॉट नंबर के साथ जमीन के टूकड़ों को अलग-अलग किया गया है. आसपास से गुजरने वाली एनएच से लेकर नदी और संसाधनों के बारे में जानकारी दी गयी है.

निवेशकों की पसंद से मुजफ्फरपुर की स्थिति बेहतर

नये उद्योग को लेकर हाल के दिनों में बाहरी निवेशकों ने मुजफ्फरपुर में अच्छी रुचि दिखायी है. बेला औद्योगिक क्षेत्र से लेकर मेगा फूड पार्क, महवल में नयी यूनिटों के लगने की रफ्तार बढ़ी है. रिकॉर्ड के तहत मेगा फूड पार्क में 144 में अब महज 9 एकड़ जमीन ही खाली बची है. दूसरी ओर बेला में अब तक एक दर्जन से अधिक शेड में छोटे लेकर बड़ी यूनिटाें का संचालन हो रहा है. खासकर टेक्सटाइल को लेकर दूसरे राज्यों की कंपनी ने काम शुरू किया है. गारमेंट की दो बड़ी कंपनी को हाल में बेला में जमीन आवंटन किया गया था जो अपनी मशीनों को इंस्टॉल करना शुरू कर दिया है. जून में दोनों यूनिट चालू होने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version