मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसा, टेंपू और ट्रैक्टर की टक्कर में दो लोगों की मौत, एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल

Bihar Accident News: मुजफ्फरपुर में टेंपू और ट्रैक्टर के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. जिसमें दो लोगों की मौत की सूचना है, वहीं एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना मुजफ्फरपुर जिला के पानापुर थाना क्षेत्र का है.

By Abhinandan Pandey | September 15, 2024 8:33 AM
an image

Bihar Accident News: मुजफ्फरपुर में टेंपू और ट्रैक्टर के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. जिसमें दो लोगों की मौत की सूचना है, वहीं एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना मुजफ्फरपुर जिला के पानापुर थाना क्षेत्र का है. इस भीषण हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. आनन फानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

गणेश पूजा का मेला देखने जा रहे थे लोग

बता दें कि जिले के कांटी थाना क्षेत्र के अकुराहा गांव निवासी करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग गणेश पूजा का मेला देखने जा रहे थे. रास्ते में पखनहा में एक ट्रैक्टर खड़ी थी. जिसमें अनियंत्रित टेंपू ने पीछे से ठोकर मार दिया. इस घटना में टेंपू सवार सभी लोग घायल हो गए. दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. लोगो में चीख पुकार मच गया.

मामले की जानकारी पानापुर ओपी थाना को दी गई. सूचना मिलने पर आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया. जहां इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई.

Also Read: समस्तीपुर में तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने 6 स्कूली बच्चियों को रौंदा, दो की मौत, तीन की स्थिति गंभीर…

मृतकों की हुई पहचान

मृतकों की पहचान मानसी कुमारी (5वर्ष) और रागिनी देवी (23 वर्ष) के रूप में हुई है. वही घायलों में टेंपू चालक शत्रुघ्न पासवान, खुशबू कुमारी, कंचन कुमारी, नीलू कुमारी, आशिक कुमार, राधिका कुमारी, पुष्पा देवी, राजेश ठाकुर, विराट कुमार, आहान कुमार, अदिति कुमारी समेत कई लोग शामिल है.

पुलिस ने क्या कहा?

परिजन घायलों को एसकेएमसीएच से प्राथमिक उपचार के बाद निजी अस्पताल भेज दिए है. परिजनों में चीत्कार मचा हुआ है. मामले में पानापुर थाना के दरोगा सुदर्शन प्रसाद ने बताया कि ट्रैक्टर और टेंपू की टक्कर हुई है. जिसमें कई लोग घायल हो गए है. सभी को इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. इस घटना में दो लोगों की मौत भी हुई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

-मुजफ्फरपुर से अभय राज की रिपोर्ट

 समस्तीपुर में मिनी ट्रक ने 6 स्कूली बच्चियों को रौंदा, दो की मौ’त, तीन की स्थिति गंभीर…

Exit mobile version