Loading election data...

नेशनल सवात चैंपियनशिप में 14 गोल्ड जीत कर बिहार उपविजेता

नेशनल सवात चैंपियनशिप में 14 गोल्ड जीत कर बिहार उपविजेता

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 7:29 PM

मुजफ्फरपुर की खिलाड़ी अदिति ठाकुर ने भी जीता गोल्ड फोटो – माधव – उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर पांच से आठ जुलाई तक हिमाचल के मंडी इंडोर स्टेडियम में आयोजित 7वीं नेशनल सवात् (फ्रेंच बॉक्सिंग) फेडरेशन कप में बिहार के खिलाड़ियों ने 14 गोल्ड, 5 सिल्वर व एक ब्रांज सहित 20 मेडल के साथ ऑल इंडिया में दूसरे स्थान पर रहा. मुजफ्फरपुर की अदिति ठाकुर ने भी गोल्ड मेडल जीता. साथ ही बिहार टीम के मुख्य कोच शिहान इं. राहुल श्रीवास्तव को राष्ट्रीय सवात् संघ के अध्यक्ष हंशराज नामसौत ने उपविजेता ट्राॅफी के साथ बेस्ट कोच ऑफ इंडिया अवार्ड से नवाजा गया. इस बार बिहार से तीन खिलाड़ियों का चयन बेस्ट फाइटर ऑफ इंडिया अवार्ड के लिए हुआ है. जूनियर बेस्ट फाइटर रितेश रंजन, यूथ बेस्ट फाइटर काशिफ हुसैन व सीनियर बेस्ट फाइटर ऑफ इंडिया का खिताब फिर से नाशिर फिरोज को दिया गया. गोल्ड मेडल जीतने वालों में अदिति सिंह, सृष्टि भारद्वाज, अदिति ठाकुर, आकाश राजा, मो अदनान हाशमी, विराट राज, उज्ज्वल कुमार, सौरभ कुमार, आयुष्मान अभिमन्यु, यश राज, आदित्य गौतम, नासिर फिरोज, मो नूरेन कौशर व काशिफ हुसैन, सिल्वर मेडल शीजा अफरोज़, ज्योति कुमारी, उपासना आनंद, नीरज कुमार व आशीष कुमार ने जीता. वहीं ब्रांज मेडल रीतेश रंजन ने जीता. बिहार टीम के मैनेजर सुनील कुमार को प्रमाणपत्र व पहाड़ी टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया. टीम के साथ राज्य सवात संघ की कोषाध्यक्ष शिल्पी सोनम भी थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version