Loading election data...

Bihar Board Inter Topper : मुजफ्फरपुर में साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स में किसने किया टॉप, देखें लिस्ट

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 का परिणाम जारी कर दिया है. इस वर्ष 87 फीसदी से अधिक बच्चों ने सफलता हासिल की है.

By Anand Shekhar | March 23, 2024 5:51 PM
an image

Bihar Board Inter Topper : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने शनिवार को वार्षिक इंटर परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. बिहार बोर्ड ने लगातार छठी बार रिकॉर्ड समय में रिजल्ट जारी किया है. इस बार रिजल्ट 87.2 फीसदी रहा जो पिछले साल से बेहतर है. मुजफ्फरपुर जिले में विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय में शीर्ष तीन स्थान हासिल करने वालों की कुल संख्या 11 है. जिसमें कला और विज्ञान संकाय में चार-चार और वाणिज्य में तीन छात्र हैं.

Bihar Board Inter Topper : मुजफ्फरपुर साइंस स्ट्रीम टॉपर

विज्ञान संकाय में राधा देवी गर्ल्स हाई स्कूल, सिकंदरपुर की दीपशिखा को मुजफ्फरपुर जिले में 467 अंक के साथ पहला स्थान प्राप्त है. एम डी डी एम कॉलेज, मुजफ्फरपुर के छात्र मेहर फिरदौस ने 433 अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है. आर के आर हाई स्कूल, बिंदा के चाट अनुज कुमार को भी दूसरा स्थान ही मिला है. इन्होंने भी 463 अंक हासिल किए. वहीं, तीसरा स्थान चंद्रहाटी के बी एन एस एस एन इंटर कॉलेज की छात्रा ज्योति कुमारी को मिला है.

Bihar Board Inter Topper : मुजफ्फरपुर कॉमर्स स्ट्रीम टॉपर

कॉमर्स स्ट्रीम में एल.एस. कॉलेज, मुजफ्फरपुर के छात्र किट्टू मिश्रा ने 458 अंक हासिल कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है. वहीं दूसरा स्थान एम डी डी एम कॉलेज, मुजफ्फरपुर की छात्रा मानसी कुमारी को मिला है, उन्होंने 453 अंक प्राप्त किये हैं. तीसरे नंबर पर 445 अंक प्राप्त कर मुखर्जी सेमिनरी +2 स्कूल, मुजफ्फरपुर की छात्रा करीना कुमारी रहीं.

Bihar Board Inter Topper : मुजफ्फरपुर आर्ट्स स्ट्रीम टॉपर

कला स्ट्रीम में उत्क्रमित एचएस अंजना कोट, मोतीपुर, मुजफ्फरपुर की छात्रा तन्नु श्री ने 457 अंक हासिल कर जिले में टॉप किया है. वहीं, राजकीयकृत उच्च विद्यालय खुटहीं भटौलिया, पारो, मुजफ्फरपुर के शाजहां खातून ने 452 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया है. आबेदा हाइस्कूल मुजफ्फरपुर के अब्दुल कादिर अंसारी ने भी 452 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है. वहीं तीसरे स्थान पर 449 अंक प्राप्त कर एम. हायर सेकेंडरी +2 स्कूल, बैद्यनाथपुर की छात्रा खुशी कुमारी रही.

Also Read : पटना के छात्रों ने रिजल्ट में मारी बाजी, जानें किस स्ट्रीम में किसे मिला कौन सा स्थान

Exit mobile version