Bihar By Election: तिरहुत स्नातक चुनाव में वोटर लिस्ट में स्नातकों की भारी गिरावट
Bihar By Election: तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव के लिए 29 जुलाई से वोटर बनने के लिए आवेदन जमा हो रहा है. 03 सितंबर आखिरी तिथि है.
Bihar By Election: तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव के लिए 29 जुलाई से वोटर बनने के लिए आवेदन जमा हो रहा है. 03 सितंबर आखिरी तिथि है. 01 नवंबर 2021 तक स्नातक पास व्यक्ति को वोटर बनना है. लेकिन, अब तक कमिश्नर ऑफिस से लेकर तिरहुत निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर व वैशाली जिले में खुले विभिन्न काउंटरों पर जो आवेदन जमा हुआ है, उसका आंकड़ा काफी कम है.
कुल इतने आवेदन जमा
20 अगस्त यानी मंगलवार की शाम तक कुल 12 हजार 814 ही वोटर बने हैं. इसमें 2528 आवेदन ऑनलाइन तरीके से प्राप्त हुआ है. ऑफलाइन मोड यानी काउंटर के माध्यम से महज 10286 आवेदन जमा हुआ है. इसमें सबसे अधिक 5364 आवेदन मुजफ्फरपुर जिले से जमा हुआ है. दूसरे नंबर पर वैशाली जिला है. वैशाली जिला में कुल 2250 आवेदन जमा किया गया है. तीसरे नंबर पर सीतामढ़ी है. सीतामढ़ी में मंगलवार की शाम तक कुल 1877 एवं शिवहर में 795 लोगों ने वोटर बनने के लिए आवेदन किया.
Also Read: हाजीपुर में वार्ड पार्षद की गोली मारकर हत्या, पुलिस घटना की जांच में जुटी
वोटरों की संख्या कम
बता दें कि 29 जुलाई से ही वोटर बनने के लिए आवेदन जमा किया जा रहा है. लेकिन, कमिश्नर ऑफिस के अलावा जिला व नगर निकायों में तय किये गये ऑफिस व बूथों पर काउंटर खुलने में विलंब एवं जागरूकता के अभाव में वोटर बनने की संख्या इस बार कम है. जिस रफ्तार से वोटर बनने के लिए आवेदन इस बार जमा हो रहा है. 25 हजार के आंकड़े को भी पार करना मुश्किल होगा