Bihar Special Train: छठ पर घर आने का उत्साह, लेकिन ट्रेनों की लेट लतीफी से यात्री परेशान, 18 घंटे का सफर बना 30 घंटे

Bihar Special Train: छठ पूजा में घर आने का उत्साह अलग ही होता है. नयी दिल्ली में रेड कार्पेट व आनंद विहार में ग्रीन कारपेट से गुजर कर ट्रेन में बैठने के बाद छठ पूजा का उत्साह चरम पर होता है. लेकिन दिल्ली से गाड़ी खुलने के बाद 15 से 20 घंटे ट्रेन लेट होने की वजह से यात्री पस्त हो जा रहे है.

By Anshuman Parashar | November 3, 2024 10:10 PM

Bihar Special Train: छठ पूजा में घर आने का उत्साह अलग ही होता है. नयी दिल्ली में रेड कार्पेट व आनंद विहार में ग्रीन कारपेट से गुजर कर ट्रेन में बैठने के बाद छठ पूजा का उत्साह चरम पर होता है. लेकिन दिल्ली से गाड़ी खुलने के बाद 15 से 20 घंटे ट्रेन लेट होने की वजह से यात्री पस्त हो जा रहे है. छठ पूजा को लेकर नयी दिल्ली व आनंद विहार जंक्शन पर घर आने वाले यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है.

स्टेशन पर अधिकारियों से लेकर RPF की टीम मुस्तैद

दीपावली के बाद स्टेशनों पर भीड़ और बढ़ गयी है. दूसरी ओर रेलवे की ओर से नयी दिल्ली व आनंद विहार जंक्शन पर यात्रियों को सुरक्षित ट्रेन में बैठाने से लेकर होल्डिंग एरिया को बेहतर ढंग से तैयार किया गया है, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, रेलवे के अधिकारियों से लेकर आरपीएफ की टीम मुस्तैद है. लेकिन स्पेशल चलने वाली ट्रेनों की स्थिति बदतर हो गयी है. यात्रियों को 18 घंटे के बजाये 30 घंटे तक ट्रेन में सफर करना पड़ रहा है. इसको लेकर रेलवे के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर रेल मदद व अधिकारियों से लगातार शिकायत मिल रही है.

लेट ट्रेनों की स्थिति

  • गाड़ी संख्या-05220 आनंद विहार से चल कर रविवार को 17 घंटे लेट मुजफ्फरपुर पहुंची
  • 3 नवंबर को आनंद विहार से गाड़ी-05220 क्लोन 10 घंटे रि-शेड्यूल हो कर खुली
  • गाड़ी संख्या-05284 क्लोन आनंद विहार से चल कर रविवार को 13 घंटे लेट मुजफ्फरपुर पहुंची
  • नयी दिल्ली से गाड़ी-02564 रविवार को 7 घंटे लेट रात के आठ बजे मुजफ्फरपुर पहुंची
  • गाड़ी-02570 क्लोन एक्सप्रेस नयी दिल्ली से चल कर रविवार को 7 घंटे लेट मुजफ्फरपुर पहुंची

ये भी पढ़े: छठ के मौके पर आसमान छू रहे फ्लाइट किराए, घर वापसी बनी चुनौती

रि-शेड्यूल होने से बिगड़ रही व्यवस्था

छठ पूजा को लेकर रेलवे की ओर से उत्तर बिहार के लिये स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी गयी है. हर दिन नयी दिल्ली के साथ अमृतसर, सिकंदराबाद सहित अन्य शहरों से बिहार के लिये गाड़ियां खुल रही है. इस वजह से ट्रैक पर ट्रेनों की ट्रैफिक बढ़ गयी है. ट्रेन लेट हो रही है, इस वजह से ट्रेनों को 10 से 15 घंटे तक रेलवे की ओर से रि-शेड्यूल किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version