Bihar: बिहार की जेल में बंद चीनी नागरिक की मौत, आत्महत्या का किया था प्रयास
Bihar: मुजफ्फरपुर के शहीद खुदीराम केंद्रीय कारा में बंद एक चीनी कैदी की मौत हो गई. चीनी नागरिक पर बिना वैध वीजा के भारत में प्रवेश करने का आरोप था.
Bihar: मुजफ्फरपुर. शहर के शहीद खुदीराम केंद्रीय कारा में बंद एक चीनी कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई. चीनी नागरिक पर बिना वैध वीजा के भारत में प्रवेश करने का आरोप था. पुलिस ने पिछले दिनों उसे गिरफ्तार कर लिया था और तब से वह जेल में बंद था. जेल में बंद रहने के दौरान ही चीनी नागरिक ली जियाकी ने आत्महत्या करने का प्रयास किया था. घायल अवस्था में उसे अस्पताल लाया गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
बरामद हुई थी कई संदिग्ध वस्तु
दरअसल, बीते दिनों पुलिस ने ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी चौक से पुलिस ने चीनी नागरिक ली जियाकी को बिना वीजा के गिरफ्तार किया था. ली जियाकी चीन के हांग प्रजाति से आता था. वह चीन के शेडोंग प्रांत के कैंगशान काउंटी शहर का रहने वाला था. गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से कई संदिग्ध चीजें भी बरामद हुई थीं. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया था, जहां से अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
Also Read: Bihar Weather: बिहार में हीट वेव का कहर, टूट रहा पिछले वर्षों का रिकार्ड
अस्पताल में चल रहा था इलाज
जेल में बंद चीनी नागरिक ली जियाकी ने बीते बुधवार को जेल के अंदर ही आत्महत्या करने की कोशिश की थी. जेल के हॉस्पीटल वार्ड के शौचालय में वह घायल हालत में मिला था. जिसके बाद उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था. पुलिस कस्टडी में उसका इलाज चल रहा था, लेकिन आखिरकर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. चीनी नागरिक ने अपने चश्मे का शीशा तोड़कर खुद का प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश की थी.