सेकेंड सेमेस्टर के अंतिम दिन 7 अगस्त की परीक्षा के सिड्यूल बदलने की तैयारी

बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा 7 अगस्त से शुरू हाे रही है

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 8:08 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक सत्र 2023-27 के सेकेंड सेमेस्टर की अंतिम दिन यानि 7 अगस्त की परीक्षा का शिड्यूल बदल सकता है. बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा 7 अगस्त से शुरू हाे रही है. वहीं मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलाें में कई काॅलेजाें काे भी जिला प्रशासन ने इसके लिए केंद्र बनाया है. काॅलेजाें की ओर से इसकी जानकारी विश्वविद्यालय काे दी गई है. जिन काॅलेजाें में स्नातक की परीक्षा चल रही है, वहां सिपाही भर्ती का केंद्र निर्धारित हाेने के बाद प्राचार्याें की मुश्किल बढ़ गयी है. स्नातक सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा अभी 5 जिलाें में 59 केंद्राें पर चल रही है. इस बीच राज्य कार्यालय से सिपाही भर्ती परीक्षा काे लेकर कार्यक्रम जारी किया गया है. स्नातक की परीक्षा दाे शिफ्ट में चल रही है. सात अगस्त काे परीक्षा का अंतिम दिन है. वहीं सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त की तिथि तय की गयी है. ऐसे में परीक्षा विभाग की ओर से बताया गया कि कई काॅलेजाें से इस तरह की जानकारी मिली है. इसके आधार पर स्नातक की परीक्षा एक दिन टालने पर विचार किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version