Bihar Crime: चार दिन से लापता युवक का शव नहर से बरामद, गांव की लड़की से था अफेयर, हत्या की आशंका
Bihar Crime: रोहतास के एक गांव में बीते 4 दिनो से एक युवक लापता था. आज सुबह उसका शव नहर से बरामद किया गया. इसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया है. मृतक के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. बता दें, युवक का गांव की ही लड़की से अफेयर था. पढ़ें पूरी खबर…
Bihar Crime: रोहतास के अकोढ़ीगोला थानाक्षेत्र में 4 दिन से लापता नाबालिग युवक का शव आज यानी रविवार को नोका थानाक्षेत्र के परसन टोला के पास नहर से बरामद हुआ है. मृतक की पहचान अकोढ़ीगोला थानाक्षेत्र के महुवरी गांव के रहने वाले चितरंजन पासवान का बेटे अंकुश राज के रूप में की गई है. युवक की उम्र 15 साल बताई जा रही है. ग्रामीणों ने युवक के शव को नहर में बहते देखा तो मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को बाहर निकाला. इसके बाद मृतक की पहचान की गई. नोखा थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार ने बताया कि मामला अकोढ़गोला थाना से संबंधित था, इस वजह से शव को अकोढ़ीगाला थाना को सौंप दिया गया है.
गांव की लड़की से था प्रेम संबंध
मृतक के पिता ने बताया कि 6 फरवरी 2025 को ही थाने में बेटे की गुमशुदगी और हत्या की आशंका जताते हुए आवेदन दिया था. पिता की तरफ से मिले आवेदन में कहा गया कि उसके बेटे का गांव के ही किसी लड़की से प्रेम संबंध था. अंतिम बार भी वह उसी लड़की के साथ देखा गया था. सरस्वती पूजा के विसर्जन जुलूस में वह लड़कि के घर के पास से ही गायब हुआ था. युवक के गायब होने के बाद जब लड़की के परिजन से पूछा गया तो वे लोग गाली गलौज करने लगे और भगा दिया. साथ ही बेटे को ठिकाने लगाने की बात करने लगे. इसके बाद मृतक के पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया था. आवेदन के तीन दिन बाद आज शव को नहर से बरामद किया गया है.
थानाध्यक्ष ने क्या बताया?
मामले को लेकर अकोढ़ीगोला थानाध्यक्ष ने बताया कि पिता के आवेदन के आधार पर चार लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी. मामले की जांच जारी थी. इसी बीच युवक का शव मिलने की बात सामने आई. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. शव मिलने की जानकारी होने के बाद एसपी रोहतास रौशन कुमार और एसडीपीओ डेहरी कोटा किरण भी महुवरी गांव पहुंचे और मामले की जानकारी ली. बताया जा रहा है कि आरोपी घर छोड़ कर फरार है. घर की तीन महिलाओं को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.