मुजफ्फरपुर के पंखा टोली में चार्टर्ड अकाउंटेंट की तैयारी कर रही छात्रा ने फंदे से लटक आत्महत्या कर ली. इससे आहत होकर उसके प्रेमी युवक आकाश ने भी जयपुर में एक अपार्टमेंट के छत से कूद कर आत्महत्या कर ली. दोनों के आत्महत्या कर लेने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया. प्रेमी के परिजनों ने छात्रा के भाई पर आत्महत्या करने के लिए जिम्मेदार ठहराया है.
फिलहाल प्रेमी युवक के परिजन जयपुर के लिए निकल गये है. इधर, छात्रा का शव बंद कमरे में पंखे से लटकता हुआ मिला. उसने दुपट्टा का फंदा बना कर आत्महत्या की है. मृतक अंजली जायसवाल (23) है. उसके पिता अवधेश चौधरी का कलमबाग चौक पर किराना दुकान है. सूचना मिलने पर काजीमोहम्मदपुर थाना के दारोगा शशि कुमार भगत मौके पर पहुंचे. इस दौरान कमरा का दरवाजा अंदर से बंद था.
पुलिस की उपस्थिति में दरवाजे को तोड़ा गया. इस दौरान कमरा में छात्रा का शव पंखे से झूल रहा था. पुलिस ने दुपट्टा को चाकू से काटकर शव को नीचे उतारा. उसका हाथ और चेहरा काला पड़ चुका था. उसके कान में ब्लूटूथ लगा हुआ था. बेड पर किताब और कॉपी खुली हुई थी. पुलिस ने कमरे की बारीकी से तलाशी ली. वहां से मिले दो मोबाइल को पुलिस ने जब्त कर लिया.
Also Read: हैदराबाद अग्निकांड: बिहार के 6 प्रवासी मजदूरों के शवों को लाया गया पटना, झुलसने से गयी थी जान
हालांकि पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. थानेदार सत्येंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस परिजनों का बयान दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी.
अंजली का प्रेमी विवेक कुमार (26) नीम चौक शंकरपुरी का रहने वाला था. वह जयपुर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. जून में उसकी पढ़ाई पूरी होने वाली थी. मृतक के छोटे भाई राहुल ने बताया कि दोनों ओरिएंट क्लब में एक साथ पढ़ाई करते थे. दोनों के बीच आठवीं क्लास से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था.
राहुल ने बताया कि विवेक का नोएडा की एक कंपनी में चयन हो गया था. गुरुवार को उसका तीसरा इंटरव्यू था. इससे पूर्व ही उसे अंजली के सुसाइड कर लेने की खबर मिली. इसके बाद उसने भी जयपुर के सीतापुर स्थित अपार्टमेंट से कूद अपनी जान दे दी. विवेक के परिजन भी जयपुर रवाना हो गये है. उसके पिता मछली व्यवसायी है. राहुल ने बताया कि विवेक बड़ा भाई था. वह चार साल से कंप्यूटर साइंस से बीटेक कर रहा था.
Posted By: Thakur Shaktilochan