15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने बड़ी घटना को दिया अंजाम, घर के दरवाजे से छात्रा को उठा ले गए बदमाश

Bihar Crime News: बिहार में बदमाशों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. इस बार अपराधी एक घर की बेटी को उसके दरवाजे से उठाकर लेकर चले गए. हैरान करने वाली बात यह है कि अपराधियों ने छोटी बहन के सामने ही इस किडनैपिंग की वारदात को अंजाम दिया है.

Bihar Crime News: बिहार में बदमाशों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. इस बार अपराधी एक घर की बेटी को उसके दरवाजे से उठाकर लेकर चले गए. हैरान करने वाली बात यह है कि अपराधियों ने छोटी बहन के सामने ही इस किडनैपिंग की वारदात को अंजाम दिया है. मामला मुजफ्फरपुर जिले का बताया जा रहा है. मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में सरेशाम घर के दरवाजे पर से 17 साल की छात्रा को बाइक सवार युवक उठाकर लेकर चले गए.

छात्रा के परिजन जबतक घर से बाहर निकले, तबतक अपराधी लेकर फरार हो चुके थे. इस मामले में परिजनों ने बुधवार को अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. आवेदन में उन्होंने अहियापुर के भिखनपुर के रहने वाले विक्की कुमार को नामजद करते हुए अन्य को आरोपित किया है.

पहले बहस किया फिर बाइक पर बैठाकर फरार हो गया

छात्रा के पिता ने पुलिस से बताया कि उनकी पुत्री सोमवार देर शाम करीब 8 बजे घर के पास दरवाजे पर खड़ी थी. साथ में उसकी छोटी बहन भी थी. इसी दौरान विक्की अपने अन्य साथी के साथ बाइक से आया और उनकी पुत्री को उठाकर बाइक से लेकर फरार हो गया. उसकी छोटी बहन ने देखा कि आरोपित युवक उसकी बेटी से बहस कर रहा था. बहस करने के बाद जबरदस्ती बाइक पर बैठा लिया और भाग निकले.

Also Read: बिहार में पैक्स चुनाव की रूपरेखा तैयार, 5 चरण में होगा मतदान, इन अफसरों का होगा तबादला…

गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी जारी

उनकी छोटी बेटी शोर मचाते हुई घर के अंदर पहुंची. वे लोग दौड़कर बाहर निकले तबतक बेटी को लेकर आरोपित फरार हो चुके थे. उन्होंने अपने स्तर से बेटी की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. छात्रा को ढूंढ़ा जा रहा है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ये वीडियो भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें