Bihar Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिला में एक इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. यह घटना कांटी थाना क्षेत्र के छपरा-तरमा एनएच 28 के पास की बताई जा रही है. मृतक की पहचान कथैया थाना क्षेत्र के चंदन सिंह उर्फ दीपक (35 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी है. मृतक आईटी इंजीनियर बताया जा रहा है.
परिजनों का कहना है कि चंदन कुमार प्रत्येक महीने में दो-तीन दिन अपने बैरिया स्थित घर आ जाते था. आज भी जब वह घर लौट रहे थे तब हीं यह घटना घट गई. कांटी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने उनको गोली मार मौके से फरार हो गए. गोली की आवाज जैसे हीं वहां आसपास के लोगों को सुनाई दी भीड़ जमा हो गई.
ये भी पढ़ें: पटना में युवक की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने बिहटा-आरा मुख्य मार्ग पर की आगजनी, पुलिस जांच में जुटी…
घटना को लेकर परिजनों में है आक्रोश
आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. घटना की सूचना जैसे हीं परिजनों को मिली चीख पुकार मच गया. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि चंदन कुमार बेहद शांत स्वभाव के थे सभी लोगों से मिलजुल कर रहा करते थे. चंदन दो साल से पूर्वी चंपारण जिले के तेतरिया प्रखंड कार्यालय में आईटी इंजीनियर के रूप में कार्यरत थे.
सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है पुलिस
इस घटना को लेकर डीएसपी पश्चिम अभिषेक आनंद का कहना है कि पूर्वी चंपारण जिले में कार्यरत आईटी इंजीनियर की अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी है. इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. मौके से उनकी बाइक और लैपटॉप मिला है, लेकिन उनका मोबाइल फोन गायब है. पुलिस इस मामले में सभी स्तर से जांच कर रही है. घटना के कारणों को लेकर परिजन से भी कुछ पुछताछ की जा रही है. जल्द हीं अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को हराया