Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर में लूटपाट करनेवाले पांच अपराधी गिरफ्तार, कैमरा के साथ मोबाइल भी बरामद
Bihar Crime news: मुजफ्फरपुर में वेडिंग एनिवर्सरी, बर्थडे पार्टी, शादी व रिसेप्शन के नाम पर वीडियो कैमरा का पूरा सेट बुक करके लूटपाट करने वाले गिरोह का हुआ भंडाफोड़.
Bihar Crime news: मुजफ्फरपुर में वेडिंग एनिवर्सरी, बर्थडे पार्टी, शादी व रिसेप्शन के नाम पर वीडियो कैमरा का पूरा सेट बुक करके लूटपाट करने वाले गिरोह का हुआ भंडाफोड़. पांच शातिर को जिला पुलिस ने दबोच लिया है. सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने पूर्वी चंपारण जिले के चकिया व कल्याणपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी करके पांचों शातिर की गिरफ्तारी की है.
आरोपियों की पहचान
उनकी पहचान चकिया थाना के नगरगांवा निवासी अमन कुमार सिंह , सिघोरवा निवासी रजनीश कुमार , सिरसिया निवासी छोटू कुमार, विशुनपुर निवासी आकाश उर्फ सत्यम कुमार और कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मिरचाइया निवासी रोहित कुमार के रूप में किया गया है.
बरामद हुए सामान
पुलिस टीम ने इनके पास से लूटा गया वीडियोग्राफी कैमरा- 01, डीसीएलआर कैमरा दो, ड्रोन कैमरा एक, लूटा गया मोबाइल फोन दो और घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद कर लिया है. पकड़ाये शातिरों से पूछताछ की जा रही है. इन्होंने इस तरह से लूटपाट के कई और वारदात को अंजाम देने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
सिटी एसपी ने क्या बताया
सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के टलवा गडहिया माड़ीपुर माल निवासी आकाश कुमार ने साहेबगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें बताया था कि आकाश कुमार गुप्ता नामक व्यक्ति ने उससे शादी के सालगिरह पर कैमरा का बुकिंग कराया था. वह नौ अगस्त को अपने दोस्तो के साथ कैमरा का सेट लेकर चैनपुर गांव के लिए निकाली. इसी क्रम में अपराधी छोटू कुमार उसको बार – बार फोन करके लोकेशन पूछ रहा था.
आकाश कुमार गुप्ता के बताये पते से दो किमी पीछे आनंदी छपरा गांव के समीप चवर में उसको बाइक सवार चार अज्ञात अपराधियों ने रास्ता घेर लिया और मारपीट करके कैमरा सेल लूट लिया. इसके साथ- साथ बाइक और मोबाइल फोन भी अपराधी लूटकर फरार हो गए थे. इसकी कीमत आठ से नौ लाख रुपये थी .
Also Read: बेगुसराय में अर्धनग्न स्थिति में मिला महिला का शव, पुलिस मामले की जांच में जुटी
एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन
कांड की गंभीरता को देखते हुए सरैया एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम ने मैनुअल व टेक्निकल इनपुट के आधार पर छापेमारी करके घटना में शामिल सभी पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. लूटा गया कैमरा सेट व मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है.
ये भी देखें : Monkey Pox Virus को लेकर बिहार में अलर्ट, एयरपोर्टों पर डॉक्टरों की लगाई गई ड्यूटी