Loading election data...

मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने मछली कारोबारी की बरहमी से हत्या की, बेटे को किया लापता, मचा कोहराम

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने एक मछली व्यवसायी की बेरहमी से हत्या कर दी. जबकि उसके साथ मौजूद उसके चार वर्षीय बेटे को लापता कर दिया है. घटना की सूचना मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2022 4:47 PM

Bihar news: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां बदमाशों ने एक मछली व्यवसायी की बेरहमी से हत्या कर दी. जबकि उसके चार साल के बेटे को लापता कर दिया है. घटना के सामने आने के बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है. मृतक की पहचान हथौड़ी थाना के ठीकही गांव निवासी मिथिलेश सहनी के रूप में हुई है.

शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी पुलिस

जानकारी के मुताबिक मृतक मछली व्यवसायी मिथिलेश सहनी का शव बोचहां थाना क्षेत्र के मिल्की पुल के पास से बरामद किया गया. मृतक की उम्र लगभग तीस साल है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल भेज दिया है. जिसके बाद पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी.

निर्मम तरीके से की गयी है हत्या

पुलिस ने बताया कि मृतक व्यक्ति की पहचान मिथिलेश सहनी के रूप में हुई है. शव को देखने के बाद ऐसा प्रतित होता है कि बदमाशों ने उसकी बेरहमी से हत्या की होगी. शव को हाथ-पैर टूटा हुआ है. शरीर पर भी घाव के कई गहरे निशान है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

26 नवंबर की शाम बहन के ससुराल गया था मिथिलेश

मृतक के परिजनों ने बताया कि मिथिलेश सहनी मछली का कारोबार करता था. वह शनिवार 26 नवंबर की शाम को अपनी बहन के ससुराल मीनापुर गया हुआ था. मिथिलेश के साथ उसका चार वर्षीय बेटा भी गया हुआ था. आज सुबह मिथिलेश का शव बरामद हुआ है. जबकि मिथिलेश का चार वर्षीय पुत्र लापता है.

बोले डीएसपी

वहीं, घटना को लेकर डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय ने बताया कि एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. जिसकी पहचान मछली कारोबारी मिथिलेश के रूप में हुई है. उसके साथ उसका चार वर्षीय पुत्र साजन कुमार भी था. जो अभी लापता है. परिजनों ने लापता बालक के हत्या की आशंका जतायी है. मामले को लेकर परिजनों से पूछताछ की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया गया है. जबकि बालक साजन की तलाश की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा कर, अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version