Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर स्टेशन रोड से यात्री को किया अगवा, पिस्टल दिखाकर 50 हजार नकदी और बैग लूटा

Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर स्टेशन रोड से एक यात्री को कुछ बदमाशों ने अगवा कर लिया. इसके बाद पिस्टल दिखाकर 50 हजार नकदी और बैग लूट कर फरार हो गए.

By Radheshyam Kushwaha | October 30, 2024 8:45 PM

Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर स्टेशन रोड स्थित शौचालय के समीप बाइक सवार अपराधियों ने सीतामढ़ी जिले के बेलसंड के रहने वाले यात्री नीतीश कुमार को पिस्टल की नोक पर अगवा करके लूटपाट किया. घटना बुधवार सुबह छह बजे के आसपास की है. अपराधी नीतीश को अपनी बाइक पर बैठा लिया. उसको डीएम आवास मोड़ होकर कंपनीबाग में बस पड़ाव के पास ले गया. वहां 50 हजार नकदी व बैग लूट लिया और उसको गाड़ी से उतार कर बदमाश फरार हो गए. घटना के समय पीड़ित यात्री दीपावली व छठ पर्व में शामिल होने के लिए अपने गांव लौट रहा था.

सीतामढ़ी जिले के बेलसंड का रहने वाला है पीड़ित

मामले को लेकर पीड़ित नगर थाने पहुंच कर मामले की लिखित शिकायत की है. हालांकि, पुलिस की प्रारंभिक छानबीन में मामला संदिग्ध लग रहा है. अपराधी की बाइक पर पीड़ित सबसे पीछे बैठा था. वह मौका देखकर कूद भी सकता था या फिर शोर मचा सकता था. सीसीटीवी फुटेज जांच की जा रही है. पुलिस को दिये शिकायत में नीतीश कुमार ने बताया है कि वह लुधियाना में निजी कंपनी में काम करता है. बुधवार की सुबह वह जंक्शन पर ट्रेन से उतरा. बाहर आने के बाद वह पैदल ही सीतामढ़ी के लिए बस पकड़ने के लिए इमलीचट्टी बस स्टैंड जा रहा था.

Also Read: Bihar Crime News: बेतिया में आशिक से मिलकर भाभी ने ही करायी थी देवर की हत्या, पुलिस ने किया हत्याकांड का पर्दाफाश

सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों का जुटा रही सुराग

रास्ते में शौचालय के समीप वह पेशाब करने के लिए जा रहा था, तभी पीछे से बाइक सवार दो अपराधी आए और उसके पीठ में पिस्टल जैसा कुछ सटा दिया. बोला कि अगर हिला तो गोली मार देंगे. चुपचाप बाइक पर बैठो. वह गाड़ी पर बैठ गया. इसके बाद अपराधी उसको इमलीचट्टी से डीएम आवास मोड़ होकर कंपनी बाग बस पड़ाव पर ले गया और उसका बैग छीन लिया. इसमें कपड़े, 50 हजार नकदी व अन्य सामान थे. थानेदार इंस्पेक्टर शरत कुमार ने बताया कि घटना की शिकायत मिली है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को चिन्हित करने में जुट गयी है.

Exit mobile version