बंगाल में बमबारी कर बिहार भागे तीन सगे भाई, पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से रिश्तेदार के घर से दबोचा

Bihar News: बंगाल व मुजफ्फरपुर पुलिस ने कुढ़नी में छापेमारी कर कोलकाता में बमबारी कर भागे तीन सगे भाईयों को दबोच लिया. गाय के खटाल विवाद मामले में तीनों भाइयों ने अपने पट्टीदार के ऊपर बम से हमला कर दिया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2022 9:03 AM

Bihar News: कोलकाता में खटाल पर वर्चस्व जमाने के विवाद में बमबारी व गोलीबारी कर भागे पटना के रहनेवाले तीन सगे भाइयों को मुजफ्फरपुर के कुढ़नी से गिरफ्तार किया गया है. उसकी गिरफ्तारी बंगाल के तिलजलापुर थाने की पुलिस व जिला पुलिस की डीआइयू ने की है. कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार की दोपहर तीनों का सदर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच करायी गयी. इसके बाद कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर बंगाल पुलिस अपने साथ ले गयी.

रिश्तेदार के यहां छिपे थे तीनों आरोपित

तीनों आरोपित कुढ़नी के दर्जिया गांव स्थित अपने रिश्तेदार के यहां छिपे हुए थे. कोलकाता पुलिस के अधिकारी ने बताया कि नामजद प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से फरार थे. पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार, कुढ़नी से गिरफ्तार तीनों भाई विनोद राय, जीवत राय व प्रकाश राय पटना जिले के मनेर का रहनेवाला हैं. इनका पट्टीदार भी कोलकाता में ही रहता है. गाय के खटाल को लेकर पट्टीदार से विवाद हुआ.

पट्टीदार के ऊपर बम से हमला किया

गाय के खटाल विवाद मामले में तीनों भाइयों ने अपने पट्टीदार के ऊपर बम से हमला कर दिया. साथ फायरिंग कर धारदार हथियार से जख्मी कर दिया. यह घटना 19 मार्च की है. इस मामले में तिलजलापुरा थाना में अंकित कांड में तीनों भाई आरोपित था. कोलकाता पुलिस ने दबिश बढ़ाई तो तीनों भाई वहां से भाग कर बिहार पहुंचा. फिर, कुढ़नी के दर्जिया गांव स्थित संबंधी के यहां छिपकर रह रहा था. इन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी में कुढ़नी प्रभारी अरविंद पासवान, तुर्की ओपी प्रभारी रवि प्रकाश शामिल रहे.

Also Read: बिहार के जेल में बंद सोनू ने पास की SSC- CGL परीक्षा, विपरीत हालात में भी नहीं मानी हार, मिली सफलता
सर्विलांस टीम की मदद से पकड़े गये तीनों

कोलकाता के तिलजलापुर थाना की पुलिस तीनों आरोपितों के लोकेशन केा ट्रेस करने में जुटी हुई थी. इस बीच मोबाइल का लोकेशन मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी में मिला. कोलकाता पुलिस की पांच सदस्यीय टीम बुधवार की देर शाम मुजफ्फरपुर पहुंची. वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर डीआईओ की टीम के साथ देर रात कुढ़नी पहुंची. उनके साथ कुढ़नी थाना, तुर्की ओपी की पुलिस के साथ काफी संख्या में पुलिस जवान थे. दर्जिया गांव स्थित उसके रिश्तेदार के घरों की नाकेबंदी करके तीनों को पकड़ लिया.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version