हो जाएं सावधान! प्रधानमंत्री आवास योजना की फर्जी फाइल से हो रहा साइबर अपराध
Bihar Cyber Crime: मुजफ्फरपुर में साइबर फ्रॉड गिरोह ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की फर्जी एपीके फाइल भेजकर मोबाइल हैक करने का नया तरीका अपनाया है. जैसे ही कोई व्यक्ति इस फाइल पर क्लिक करता है, उसका मोबाइल मालवेयर से संक्रमित हो जाता है और अपराधी उसका पूरा कंट्रोल ले लेते हैं.
Bihar Cyber Crime: मुजफ्फरपुर में साइबर फ्रॉड गिरोह ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की फर्जी एपीके (वायरस) फाइल के जरिए लोगों को शिकार बनाना शुरू कर दिया है. यह फाइल व्हाट्सएप पर भेजी जाती है और हूबहू ओरिजिनल जैसी दिखाई देती है. जैसे ही कोई व्यक्ति इस फाइल पर क्लिक करता है, उसका मोबाइल मालवेयर से संक्रमित हो जाता है और साइबर अपराधी उस पर पूरी तरह से कंट्रोल हासिल कर लेते हैं. फिर, अपराधी उस व्यक्ति के बैंक खाते में सेंधमारी कर उसकी कमाई उड़ा लेते हैं.
एपीके फाइल से हो रहा साइबर अपराध
इस नई साइबर ठगी का शिकार हाल ही में स्कूटी एजेंसी में काम करने वाले अमित कुमार उर्फ गुलशन बने. उनका मोबाइल हैक हो गया और उनके व्हाट्सएप ग्रुप्स में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की एपीके फाइल भेज दी गई. इसके बाद जब उनके परिचित ने उन्हें कॉल किया तो उन्हें इस बारे में पता चला. दो घंटे बाद उनका व्हाट्सएप रिकवर हुआ.
ठीक इसी तरह गुरुवार को टेलीकॉम सेक्टर में काम करने वाले सुमन कुमार के साथ भी यही घटना घटी. उन्होंने तुरंत फेसबुक पर पोस्ट कर दिया कि उनका व्हाट्सएप हैक हो गया है और जो फाइल भेजी गई है, वह फर्जी है. सुमन कुमार ने सभी से अपील की कि वे इस फाइल पर क्लिक न करें ताकि वे साइबर फ्रॉड के शिकार न हों.
इस मामले में पीड़ितों ने 1930 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवाई है. जिला साइबर थाने ने आम लोगों से अपील की है कि वे इस तरह की फाइलें डाउनलोड न करें.
ये भी पढ़े: बिहार के इस जिले का कारोबार आसमान छू रहा, लेकिन बुनियादी सुविधाओं के बिना बढ़ रही चिंता
साइबर मामलों के विशेषज्ञ अधिवक्ता अनिकेत ने दी चेतावनी
साइबर मामलों के विशेषज्ञ अधिवक्ता अनिकेत पीयूष ने चेतावनी दी कि साइबर फ्रॉड गिरोह समय के साथ अपने तरीकों को अपग्रेड कर रहा है. पहले वे शादी के कार्ड के रूप में फर्जी एपीके फाइल भेजते थे, अब वे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना जैसी फाइल भेजकर ठगी कर रहे हैं. यह फाइल डाउनलोड करने से न केवल फोन की सुरक्षा खतरे में पड़ती है, बल्कि हैकर्स आपका पर्सनल डाटा चुरा सकते हैं और आपके फोन से पैसे भी निकाल सकते हैं.