नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का हो रहा चहुंमुखी विकास : श्रवण कुमार
नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही बिहार की सरकार में बिहार का चहुंमुखी विकास हो रहा है. किसानों, नौजवानों व महिलाओं के उत्थान के लिए निरंतर कार्य हो रहे हैं.
कार्यकर्ताओं से विधान सभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान सरकार की उपलब्धियों को आमजनों तक पहुंचाने की अपील प्रतिनिधि, मोतीपुर नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही बिहार की सरकार में बिहार का चहुंमुखी विकास हो रहा है. किसानों, नौजवानों व महिलाओं के उत्थान के लिए निरंतर कार्य हो रहे हैं. उक्त बातें बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने सोमवार को जदयू के प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य सह बरूराज पूर्वी पंचायत के पूर्व मुखिया अवध किशोर पटेल के ठिकहां बरुराज स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कही. वे मुज़फ्फरपुर में आयोजित कार्यक्रम के समापन के बाद पूर्व मुखिया के आवास पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में एक बार फिर नितीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि नितीश कुमार ने बिहार में नौकरियों का पिटारा खोल दिया है. हर विभाग के रिक्त पड़े पदों पर बहाली की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने विपक्ष पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर तैयारियाँ शुरु करने का आह्वान करते हुए कहा कि नितीश सरकार द्वारा किये गये विकास, कल्यानकारी कार्यों को लोगों तक पहुंचाए.मंत्री के पहुँचने पर पूर्व मुखिया अवधकिशोर पटेल, हम सेक्यूलर के जिलाध्यक्ष संजय पासवान ने अंगवस्त्र और फुल मालाओं से स्वागात किया. मौके पर योगेंद्र राय, गजेंद्र राय, गुंजन कुमार सहित दो दर्जन से भी ज्यादा जेडियु नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. बरुराज के बाफ मंत्री परसौनीनाथ पंचायत के मुखिया के आवास पर आयोजित निजी कार्यक्रम में भी शामिल हुए. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष विनय कुमार पटेल सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है