22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Education:उच्च शिक्षा के लिए चार लाख ऋण का प्रावधान

 बिहार के सात निश्चय के तहत युवा शक्ति बिहार की प्रगति के अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को अधिकतम चार लाख रुपये का ऋण मिलता है.अब स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की सहायता से छात्र स्नातक और पीजी की पढ़ाई भी पूरी कर सकेंगे.

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की सहायता से छात्र संवार रहे हैं भविष्य

Bihar Education:स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की सहायता से छात्र अब स्नातक और पीजी की पढ़ाई भी पूरी कर सकेंगे. बिहार के सात निश्चय के तहत युवा शक्ति बिहार की प्रगति के अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को अधिकतम चार लाख रुपये का ऋण मिलता है. पहले इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और वोकेशनल सहित अन्य कोर्स के छात्रों को भी लाभ दिया जाता था, लेकिन इसमें चार वर्षीय स्नातक कोर्स को भी शामिल कर लिया गया है. यानि बीए, बीएससी व बीकॉम और एमए, एमएससी व एमकॉम के विद्यार्थी भी इसका लाभ ले सकते हैं. डीआरसीसी यानि जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र की ओर से सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक छात्र लाभान्वित हो सकें. जिला प्रबंधक मनोज कुमार प्रधान ने बताया कि योजना से अधिक से अधिक छात्रों को लाभ देने के लिए उच्च माध्यमिक स्तर के विद्यालयों में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष के लिए जल्द आवेदन लिये जायेंगे. अभी जिलों के लिए टारगेट तय नहीं हुआ है. 

कोर्स पूरा होने के एक साल बाद से होती है ब्याज की गणना

बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम के माध्यम से अधिकतम चार लाख रुपये का ऋण छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए दिया जाता है. इस पर कोर्स पूरा होने के एक साल के बाद से ब्याज की गणना होती है. छात्रों के लिए चार प्रतिशत साधारण ब्याज देना होता है, जबकि छात्रा, दिव्यांग व ट्रांसजेंडर के लिए महज एक प्रतिशत का ब्याज निर्धारित है. निर्धारित अवधि में विद्यार्थी के नियोजन नहीं होने या स्वरोजगार व अन्य साधनों से आय नहीं होने की स्थिति में ऋण वसूली स्थगित रखी जाती है. 

शिक्षण शुल्क व जीवन-यापन के लिए 36 हजार सालाना

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत छात्र- छात्राएं को शिक्षण शुल्क के साथ जीवन यापन यानि हॉस्टल व मेस के लिए 36 हजार रुपये प्रतिवर्ष दिया जायेगा. यह राशि जिले में स्थित संस्थानों में नामांकन कराने वाले विद्यार्थियों के लिए निर्धारित की गयी है. वहीं किताब-कॉपी खरीदने के लिए 10 हजार रुपये प्रति वर्ष और कंप्यूटर या लैपटॉप खरीदने के लिए 35 हजार रुपये एकमुश्त दिया जाता है. 

पिछले साल टारगेट से अधिक छात्रों को मिला लाभ

जिले में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में टारगेट से अधिक छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ दिया गया है. डीआरसीसी के जिला प्रबंधक मनोज कुमार प्रधान ने बताया कि पिछले साल 3547 छात्रों को योजना का लाभ देने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन जिले से 3671 छात्रों को योजना के तहत शिक्षा ऋण दिया गया है. 

डीआरसीसी में होगा रजिस्ट्रेशन, तैयार कर लें ये डॉक्यूमेंट

1. प्रवेश का प्रमाण-पत्र 

2. मैट्रिक का प्रमाण पत्र

3. इंटर का प्रमाण-पत्र

4. आधार कार्ड

5. पाठ्यक्रम शुल्क विवरणी 

6. आवासीय प्रमाण पत्र

8. बैंक पासबुक

9. आवेदक का दो फोटो

Also Read:भारत से नेपाल के काठमांडू ले जाए जा रहे थे साइबर अपराध में इस्तेमाल होने वाले सिम कार्ड, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें