6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SKMCH मुजफ्फरपुर के आइसीयू में लगी आग, मची अफरा-तफरी, दो मरीज बेहोश…

Bihar Fire News: बिहार के बड़े अस्पतालों में शामिल एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर के आइसीयू में शनिवार की देर रात अचानक आग लग गयी. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से लगी आग के बाद तेज चिंगारी निकलने लगी. आइसीयू में धुआं भरने लगा.

Bihar Fire News: बिहार के बड़े अस्पतालों में शामिल एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर के आइसीयू में शनिवार की देर रात अचानक आग लग गयी. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से लगी आग के बाद तेज चिंगारी निकलने लगी. आइसीयू में धुआं भरने लगा. इसके बाद वार्ड में भर्ती मरीजों के परिजन दहशत में आ गए. उनके बीच में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी.

मरीजों को गोद में लेकर उनके परिजन इधर-उधर भागने लगे. इसमें कोविड वार्ड में भर्ती दो मरीज के परिजन बेहोश हो गए. जिस आइसीयू में आग लगी उसी में किडनी कांड की पीड़िता सुनीता भी भर्ती थी. आग लगने के बाद सुनीता के पति अकलू राम उसे गोद में उठाकर डेंगू वार्ड में ले गये. इसके साथ-साथ नौ और मरीजों को डेंगू वार्ड में शिफ्ट किया गया.

फायर एक्सटिंग्यूशर की मदद से आग पर पाया गया काबू

अस्पताल के कर्मियों ने फायर एक्सटिंग्यूशर की मदद से आग पर काबू पा लिया. करीब आधे घंटे तक अफरा- तफरी की स्थिति रही. अचानक लगी आग से आइसीयू में देर रात तक अफरा- तफरी मची रही. मरीजों के परिजन अस्पताल की व्यवस्था को लेकर नाराजगी जता रहे थे. वे अस्पताल प्रशासन से सवाल कर रहे थे कि ऐसी घटनाओं से बचने के लिए पुख्ता इंतजाम क्यों नहीं किए गए थे.

Also Read: समस्तीपुर में मुर्गीफार्म कारोबारी की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने समस्तीपुर-पटना मार्ग को किया जाम

तीन करोड़ की लागत से बना है फायर ड्रेनेज सिस्टम, हो गया फेल

एसकेएमसीएच की आईसीयू में लगी आग ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. जानकारी के अनुसार, तीन करोड़ की लागत से बने फायर ड्रेनेज सिस्टम ने आग लगने के समय काम नहीं किया. इस सिस्टम को अस्पताल में आग जैसी आपात स्थितियों से निपटने के लिए लगाया गया था. बता दें कि आग पर काबू पा लिया गया है. सभी मरीजों को डेंगू वार्ड के आईसीयू में तत्काल शिफ्ट कर दिया गया है. किसी भी मरीज को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

ये वीडियो भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें