साहेबगंज : हलीमपुर पंचायत के देवघड़ा व चकरोटीतोड़ में मंगलवार को बाया नदी का छड़की बांध अलग-अलग तीन स्थानों पर टूट गया. मुखिया अंचित राय व सामाजिक कार्यकर्ता सुजीत कुमार समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि चकरोटीतोड़ में मध्य विद्यालय के पास 30 मीटर की दूरी में एवं तिरहुत तटबंध से उत्तर सौ मीटर दूर पांच मीटर व दो सौ मीटर दूर 10 मीटर की दूरी में बांध टूटा है. पानी का तेज बहाव होने के कारण देवघाड़ा व चकरोटीतोड़ समेत ईशाछपड़ा व ईमादपुर के 15 सौ घरों में एक से पांच फीट तक पानी घुस गया है. पानी में फंसे ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए नाव नहीं मिलने के कारण मुखिया अंचित राय ने डीएम व सीओ से एसडीआरएफ की टीम को भेजने की मांग की.
इधर, पारू चक्की सुहागपुर, फतेहाबाद, उस्ती समेत कई पंचायतों में भीषण बाढ़ ने हजारों को बेघर कर दिया है. हालचाल जानने साहेबगंज के पूर्व विधायक डॉ राजू कुमार सिंह ने सभी बाढ़ पीड़ित इलाकों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पूर्व विधायक जिले के वरीय अधिकारियों को मोबाइल से बात कर हर समस्या से अवगत करा कर ज्यादा से ज्यादा सहायता पहुंचाने पर जोर दिया.
दूसरी ओर बंदरा में बूढ़ी गंडक नदी के रिंग बांध टूटने के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी किसी पदाधिकारी के नहीं पहुंचने से नाराज बाढ़ पीड़ित व प्रभावित ग्रामीणों ने बड़गांव चौराहे को लकड़ी के टुकड़ों-सिल्ला,बांस-बल्ला आदि ने घेरकर जाम कर दिया. साथ ही अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. ग्रामीण बाढ़ राहत के साथ साथ करैला बांध में बोकर भरने समेत विभिन्न समस्याओं पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. करीब पांच घंटे जाम रहने के बाद प्रखंड मुख्यालय से सीओ और बीडीओ पहुंचे. कार्रवाई का आश्वासन व जेई ने बोरी में मिट्टी भर कर जर्जर बांध की मरम्मत शुरू किये जाने के बाद ग्रामीण शांत हुए उसके जाम समाप्त हुआ.
posted by ashish jha