150 पंचायतों के मछली पालन को बाढ़ से नुकसान, मंत्री ने मांगी जिले से रिपोर्ट

कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में एक लाख आठ हजार 533 हेक्टयर फसल पानी में डूब गयी है. जिले के सभी 16 प्रखंड बाढ़ से प्रभावित है. मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक नोडल अधिकारी बना कर बाढ़ से किसानों की फसल क्षति को लेकर जांच रिपोर्ट बनाकर विभाग को भेजें.

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2020 11:08 AM

मुजफ्फरपुर : कृषि, मत्स्य व पशुपालन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने बाढ़ के दौरान किसानों, मत्स्यपालकों व पशुपालकों को हुई क्षति को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की. इस दौरान कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में एक लाख आठ हजार 533 हेक्टयर फसल पानी में डूब गयी है. जिले के सभी 16 प्रखंड बाढ़ से प्रभावित है.

मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक नोडल अधिकारी बना कर बाढ़ से किसानों की फसल क्षति को लेकर जांच रिपोर्ट बनाकर विभाग को भेजें. इस दौरान मंत्री ने बाढ़ से उपजे हालात पर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ चर्चा की. जिले में कृषि विभाग के अंतर्गत सभी योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की.जिला कृषि पदाधिकारी को डूबे हुए फसलों का वास्तविक सर्वेक्षण कर भेजने का निर्देश दिया.

मत्स्य संसाधन विभाग के समीक्षा के दौरान जिले में पूर्ण रूप से 150 पंचायतें बाढ़ प्रभावित होने का मामला सामने आया. मछली जीरा फार्म- तालाब 1705 हेक्टेयर में है, जिसे बाढ़ के कारन क्षति पहुंची है. साथ ही उन्होंने जिला मत्स्य पदाधिकारी को विभाग द्वारा वर्ष 2020-21 में स्वीकृत योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.

मंत्री ने कुढ़नी प्रखंड के मोहनी, धरमुहा, कमतौल, थूहमा, सकरी सरैया गांव का निरीक्षण किया. मौके पर तिरहुत प्रमंडल के संयुक्त कृषि निदेशक (शस्य) राम प्रकाश साहनी , अशोक सहनी, लखन सिंह व बोचहां विधायक बेबी कुमारी आदि मौजूद थीं.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version