मुजफ्फरपुर : दरभंगा स्थित दरभंगा मोतिहारी ट्रांसमिशन लाइन (डीएमटीसीएल) 400 केवी लाइन (4 लाख किलो वोल्ट) से बिजली आपूर्ति शुरू हो गयी है. वहीं मोतिहारी गोरखपुर 400 केवी ट्रांसमिशन लाइन गंडक नदी में टावर गिरने से बंद था, उसे भी चालू कर दिया गया है. अब उत्तर बिहार के दरभंगा, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, बेतिया, गोपालगंज आदि जिलों को बिजली संकट से राहत मिली है.
इस लाइन के चालू होने से बिजली आवंटन में कटौती नहीं होगी. करीब दो सप्ताह पहले इस ट्रांसमिशन लाइन के ग्रिड में बाढ़ का पानी घुस जाने के कारण ग्रिड से आपूर्ति ठप हो गयी थी. उसके बाद से उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों के बिजली आवंटन में कटौती हुई थी. ट्रांसमिशन लाइन से मोतीपुर, उजियारपुर, दरभंगा व लॉकी को 220 केवी लाइन आपूर्ति होती है. उत्तर बिहार में आयी बाढ़ के कारण ट्रांसमिशन लाइन में बाधा आयी थी.
ट्रांसमिशन लाइन के सूत्रों की माने तो डीएमटीसीएल की ट्रांसमिशन लाइन का एक सर्किट सोमवार की देर रात और दूसरा सर्किट मंगलवार को दोपहर में करीब दो बजे चालू हो गया. इन दोनों ट्रांसमिशन लाइन के चालू होने के बाद आवंटन की कमी दूर हो गयी,अब बेहतर बिजली मिलेगी.
इधर जिले में आयी बाढ़ के कारण गायघाट, मीनापुर, पारु, सकरा, कुढ़नी, मुरौल में बिजली पोल गिरने व तार टूटने बिजली बाधित हुई थी, अब वह सब चालू हो गयी है. बिजली आपूर्ति में ग्रामीण क्षेत्र में पश्चिमी के कार्यपालक अभियंता छबिंद्र कुमार व पूर्वी के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि सभी पीएसएस व फीडर से बिजली चालू है.
posted by ashish jha