पिछले 24 घंटे में बिहार के इस जिले में डूबने से गयी बारह लोगों की जान

मुजफ्फरपुर : जिले में पिछले 24 घंटे में हुए अलग अलग घटनाओं में बाढ़ के पानी में डूबने से 12 लोगों की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2020 6:54 AM
an image

मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के जमालाबाद बरमतिया चौर में शनिवार को नाव डूबने से नथुनी पासवान के पुत्र विकास कुमार की मौत हो गयी. रविवार की सुबह उसका शव मिला. इस बाबत मृतक के दादा चौकी पासवान ने अहियापुर पुलिस को बयान दर्ज कराया है.

कुढ़नी. तुर्की ओपी के छाजन कोठी पुल से होकर गुजरनेवाली नून नदी में डूबकर एक 14 वर्षीय किशोर की मौत रविवार की दोपहर हो गयी. मृतक रवि कुमार सहनी छाजन विशुनपुर निवासी वीरेंद्र सहनी का पुत्र है. बताया जाता है कि नून नदी का पुल निर्माणाधीन है. इसे लेकर बना डायवर्सन भी एक माह पूर्व ध्वस्त हो गया. तभी से लोग नदी पर बने चचरी से आवागमन करते हैं.

बंदरा. पियर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर छपरा गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गई. घटना शुक्रवार की देर रात की है. मृतक की पहचान गांव के ही रामप्रसाद राय के रूप में की गई है. बंदरा पंचायत के मुखिया गीता गुप्ता ने बताया कि रामप्रसाद राय शुक्रवार की रात शौच करने घर से पूरब गए थे.

सरैया. थाना क्षेत्र के गोपालपुर नेउरा से होकर गुजरने वाली झाझा नदी में नहाने के दौरान एक युवक डूब गया. उसकी पहचान गोपालपुर नेउरा निवासी मो खालिद अंसारी के पुत्र मो इरफान (23) के रूप में हुई. शव की बरामदगी के लिए एसडीआरएफ की टीम खोजबीन कर रही है.

कांटी. प्रखंड स्थित शेरुकाही पंचायत में रविवार को डूबने से एक 40 वर्षीय अधेड़ की मृत्यु हो गई. मृतक की पहचान काबिलपुर निवासी सुरेंद्र महतो के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ माह पूर्व मुरारी चौक के समीप इस पुल का निर्माण हुआ था. पुल से लोग आ जा रहे थे लेकिन पानी अत्यधिक होने के कारण पैर फिसलने से कारण वह गहरे पानी मेंं चले गये. अनय राज नेेे बताया कि एसडीओ ने मामले की छानबीन के बाद मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है.

पारू. पारु थाना के मोहजमा गांव के समीप वैशाली केनाल नहर में शनिवार को स्नान करने के दौरान डूब जाने से मोहजमा गांव निवासी दिनेश महतो के 12 वर्षीय पुत्र विकास कुमार की मौत हो गयी. इसकी जानकारी पंचायत के मुखिया पति शंकर साह ने दी.

मीनापुर. अलग अलग घटनाओं में बाढ़ के पानी में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गयी. मानिकपुर पंचायत के खेमाइपट्टी गांव में रामबहादुर भगत की पत्नी जानकी देवी (53) की मौत बाढ़ के पानी मे डूबने से हो गयी जबकि मानिकपुर गांव के दुखा सहनी के पुत्र रामपुकार सहनी (39) भी पानी में डूब गया. वहीं छेगन नेउरा वार्ड नम्बर-8 के बुझवान साह (60 वर्ष की मौत डूबने से हो गयी. सुरजन पकड़ी गांव में बाढ़ के पानी में संतुलन बिगड़ने से आलोक राय के पुत्र आकाश कुमार(14) व जितेंद्र राय के पुत्र आर्यन कुमार (06) डूबने से मर गये. दोनों खेलते खेलते बाढ़ के पानी में समा गया. लोगों के प्रयास से शव को बरामद किया गया. सिवाइपट्टी पुलिस ने शव को पोस्टमास्टर्म के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है.

posted by ashish jha

Exit mobile version