20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‍Bihar: बेटी की शादी को पूर्व मुखिया करा रहे थे घर पर सड़क निर्माण, छोटे भाई व भतीजा ने बरसायी गोलियां

बेटी की शादी के लिए शिवहर के हिरम्मा थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी पूर्व मुखिया श्रीकिशोर सिंह अपने घर पर सड़क का निर्माण करा रहे थे. इसके विरोध में उनके छोटे भाई नवल किशोर सिंह, उनका बेटा सचिन कुमार और अन्य ने बुधवार की तड़के सुबह गोलियां बरसायीं.

बेटी की शादी के लिए शिवहर के हिरम्मा थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी पूर्व मुखिया श्रीकिशोर सिंह अपने घर पर सड़क का निर्माण करा रहे थे. इसके विरोध में उनके छोटे भाई नवल किशोर सिंह, उनका बेटा सचिन कुमार और अन्य ने बुधवार की तड़के सुबह गोलियां बरसायीं. इसमें पूर्व मुखिया की बेटी विद्या कुमारी और उनके भाई विमल कुमार सिंह जख्मी हो गये. दोनों को गोली लगी है. दोनों की एक-एक आंख क्षतिग्रस्त हो गयी है. आनन-फानन में दोनों को परिजनों ने बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों इलाजरत हैं.

आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

सूचना पर पहुंची शिवहर की हिरम्मा थाने की पुलिस ने मौके से आरोपित नवल किशोर सिंह, उनकी पत्नी नयनकुमार देवी, बेटा सचिन कुमार और चालक को पकड़ा है. सचिन भी गोलीबारी में जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए शिवहर, फिर एसकेएमसीएच और अब पटना रेफर कर दिया गया है. वर्तमान में नवल किशोर सिंह और नयना कुमारी देवी पुलिस कस्टडी में है.

पूर्व मुखिया को भी पुलिस ने लिया हिरासत में

पूर्व मुखिया श्रीकिशोर सिंह को भी शिवहर पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया. पूछताछ के बाद उन्हें भी हिरासत में ले लिया. उनका मोबाइल भी जब्त कर लिया. श्रीकिशोर सिंह के हिरासत में लेने के बाद उनकी बेटी विद्या कुमारी के इलाज पर संकट आ गया है. मुजफ्फरपुर में श्रीकिशोर सिंह के पुत्र धीरज कुमार ने बताया कि पिता के हिरासत में जाने के बाद इलाज पर संकट आ गया है. बहन की आंख क्षतिग्रस्त हो गयी है. गोली का छर्रा उसकी आंख में लगा है. उसे इलाज के लिए दिल्ली ले जाना है. अब आर्थिक संकट आ गया. उसकी 27 फरवरी को शादी होने वाली थी. इसी को लेकर सड़क का निर्माण हो रहा था.

गोली मारने की दी थी धमकी

विमल किशोर सिंह की पत्नी नीलम देवी ने बताया कि मंगलवार को आरोपित नवल किशोर सिंह और पूर्व मुखिया के बीच मोबाइल पर जमकर गाली-गलौज हुआ था. वह सड़क निर्माण का विरोध कर रहे थे. उनका दावा है कि जिस सड़क का पूर्व मुखिया निर्माण करा रहे हैं, वह उसके हिस्से का है. इसमें नवल किशोर ने दरवाजे पर आकर गोली मारने की धमकी दी थी.

सुबह तीन बजे चरपहिया से पहुंचे थे आरोपित

उन्होंने बताया कि धमकी देने के बाद बुधवार की सुबह करीब तीन बजे तड़के सुबह नवल किशोर सिंह, उनकी पत्नी नयना कुमारी देवी, बेटा सचिन कुमार और पांच अज्ञात माधोपुर स्थित उनके आवास पर चारपहिया वाहन से पहुंचे. वाहन में बैठे होने के क्रम में ही दो राउंड हवाई फायरिंग की. आवाज सुन पूर्व मुखिया श्रीकिशोर सिंह, विमल किशोर सिंह, विद्या कुमारी व अन्य दरवाजे पर निकले. इस पर आरोपितों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. विमल किशोर सिंह और विद्या को गोली लगी. दोनों जख्मी होकर जमीन पर गिर गये. आसपास के लोग भी जुट गये. इसकी सूचना पुलिस को मिली. जबतक आरोपित मौके से भागते, पुलिस पहुंच गयी और हमलावरों को दबोच लिया.

सचिन को भी लगी है सीने में गोली

आरोपितों का दावा है कि पूर्व मुखिया की ओर से भी फायरिंग की गयी. इसमें नवल किशोर सिंह के बेटा सचिन के सीने में गोली लगी है. वह जख्मी है. लेकिन, पूर्व मुखिया के बेटे का कहना है कि पुलिस ने उनकी लाइसेंसी राइफल की जांच की है. उससे गोलियां नहीं लगी है. वह कैसे जख्मी हुआ, इसकी जानकारी उनलोगों को नहीं है. उसने बताया कि पुलिस ने उनकी गाड़ी के डिक्की से कारतूस, कट्टा, तलवार, फरसा आदि घातक हथियार मिले हैं. उसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें