घुड़दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने बिहार आए 75 घोड़े, बेताज बादशाह और बोल्ट कई राज्यों से आए घोड़ों के बीच मुकाबला

लुधियाना के ''बेताज बादशाह'' से खिताब बचा पायेगा विगत चैंपियन बक्सर का ''बोल्ट'' या फिर इलाहाबाद का ''बादशाह'' के सिर होगा ताज या फिर सभी को पटखनी देकर कोई और मारेगा बाजी यह देखना रोमांचक होगा. मुजफ्फरपुर दरभंगा ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर हाईवे स्थित गरहां सिंघैला चंवर मैदान में शुक्रवार को आयोजित होने वाले पूर्व प्रमुख स्वर्गीय अर्जुन राय मेमोरियल चतुर्थ वार्षिक घुड़दौड़ प्रतियोगिता में मुकाबले में 75 घोड़ा भाग ले रहे है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2021 1:07 PM

लुधियाना के ”बेताज बादशाह” से खिताब बचा पायेगा विगत चैंपियन बक्सर का ”बोल्ट” या फिर इलाहाबाद का ”बादशाह” के सिर होगा ताज या फिर सभी को पटखनी देकर कोई और मारेगा बाजी यह देखना रोमांचक होगा. मुजफ्फरपुर दरभंगा ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर हाईवे स्थित गरहां सिंघैला चंवर मैदान में शुक्रवार को आयोजित होने वाले पूर्व प्रमुख स्वर्गीय अर्जुन राय मेमोरियल चतुर्थ वार्षिक घुड़दौड़ प्रतियोगिता में मुकाबले में 75 घोड़ा भाग ले रहे है.

खिताब पर कब्जा जमाने के लिए देश व राज्य के अलग-अलग जगहों से पहुंचे राजा, सुल्तान, बोल्ट, प्रताप, बुलट, चेतक, बादल, बाहुबली, रानी, राजू सहित दर्जनों घोड़े ने मैदान में दौड़ लगा रहे है.इस बार लुधियाना के “बेताज बादशाह” व इलाहाबाद के ”बादशाह” ने नई एंट्री मारी है .

प्रतियोगिता के संयोजक सुभाष यादव ने बताया कि चार राउंड में सेमीफाईनल आयोजित की जाएगी. जिसमें से प्रत्येक राउंड के दो चैंपियन होंगे. ये आठ घोड़े फाइनल में शामिल होंगे . नाकंद घोडे(बच्चा) का भी रेस होगा.

Also Read: Bihar Weather News: बिहार में फरवरी माह में ही सताने लगी अप्रैल जैसी गर्मी, जानें क्यों टूटा 3 साल का रिकॉर्ड

दोनों रेस के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले घोड़ों को पुरस्कृत किया जाएगा. प्रतियोगिता के रेफरी वैशाली बक्सामा के हरेंद्र राय बनाए गए हैं .राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय मुख्य अतिथि है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version