नेशनल टारगेट बॉल में बिहार दोनों वर्ग में अगले राउंड में
नेशनल टारगेट बॉल में बिहार दोनों वर्ग में अगले राउंड में
मुजफ्फरपुर.
तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय में आयोजित 11वीं जूनियर नेशनल टारगेटबॉल चैंपियनशिप और तृतीय मिक्स नेशनल टारगेटबॉल चैंपियनशिप के दूसरे दिन मुकाबले हुए. इसमें बिहार बालक व बालिका टीम ने मैच जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया.लीग मुकाबले में बिहार बालक टीम ने महाराष्ट्र को 8–2 से हराया. दूसरे मुकाबले में बिहार ने तेलंगाना 10–3 से हराया. वहीं बालिका टीम के मुकाबले में बिहार ने तेलंगाना को 1– 0 से हरा दिया. बिहार टारगेटबॉल संघ के महासचिव दिलमोहन झा ने बताया कि मैच डे नाइट होगा. अन्य मुकाबले में तमिलनाडु ने दिल्ली को 11–0 से, मध्यप्रदेश ने उत्तराखंड को 3–2 से, कर्नाटका ने महाराष्ट्र को 3–2 से हराया. वहीं बालिका वर्ग में उत्तरप्रदेश ने महाराष्ट्र को 4–2 से, तमिलनाडु ने मध्यप्रदेश को 4–1 से हराया. आयोजन में चेयरमैन मनीष कुमार, आयोजन अध्यक्ष प्रो ओंकेश्वर, प्राचार्य डॉ शक्तिवान सिंह, प्रो अजय, रागिनी ठाकुर, अभिषेक अभिमन्यु और आयोजन समिति के सभी सदस्य सहयोग कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है