13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: मुजफ्फरपुर में इनकम टैक्स की रेड, वार्ड पार्षद के कई ठिकानों पर छापेमारी

Bihar: मुजफ्फरपुर में इनकम टैक्स विभाग की टीम ने नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 41 के पार्षद सह कारोबारी विजय झा के कई ठिकानों पर रेड मारी है. विजय झा पर आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप है.

Bihar: मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर गुरुवार अहले सुबह इनकम टैक्स विभाग की टीम ने वार्ड पार्षद सह कारोबारी के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है. यह छापेमारी आय से अधिक संपति मामले में की गई है. इस घटना के बाद इलाके के सभी कारोबारियों में हडकंप का माहौल बना हुआ है. इस छापेमारी से बड़े-बड़े कारोबारी की नींद उड़ गयी है. फिलहाल इनकम टैक्स विभाग की टीम ने मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 41 के पार्षद सह कारोबारी विजय झा के कई ठिकानों पर रेड मारी है.

कई अहम दस्तावेज मिले

मिली जानकारी के अनुसार, विजय झा के आवास रामबाग मिठनपुरा से लेकर नगर के कल्याणी के करीब विवाह भवन एवं अन्य दफ्तर में छापेमारी चल रही है. इनकम टैक्स विभाग की टीम विजय झा का एनजीओ, ठेकेदारी, ब्याज का धंधा , जमीन कारोबार सहित अन्य चीज की फाइल खंगाल रही है. सूत्रों की मानें तो आयकर विभाग को टैक्स रिटर्न में चोरी के मामले अब तक कई अहम सुराग भी मिले हैं.

Also Read: Lok Sabha Elections: पीएम मोदी 21 मई को आयेंगे बिहार, सातवें दौरे में करेंगे इन शहरों में रैली

विजय झा से चली रही है पूछताछ

उधर, विजय झा को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम रामबाग स्थित आवास से लेकर उनके कल्याणी स्थित कार्यालय पर ले गई है. जहां टीम के अन्य ऑफिसर्स कागजात के बारे में पूछताछ कर रहे हैं. अब देखना होगा कि विजय झा के पास से क्या कुछ इनकम टैक्स विभाग को हाथ लगता है. इससे पहले एक युवती ने ब्याज के पैसे को लेकर विजय झा पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. पुलिस अभी उसे केस में जांच पड़ताल कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें