मुख्यमंत्री के नेतृत्व में तेजी से विकास कर रहा बिहार

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में तेजी से विकास कर रहा बिहार

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 10:14 PM

जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ का हुआ सम्मेलन आंबेडकर रथ पर सवार होकर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष प्रतनिधि, मीनापुर जदयू अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ की ओर से संवाद यात्रा के तहत आंबेडकर रथ मंगलवार को मीनापुर पहुंचा. राघोपुर, जामीन मठियां व बुद्धनगर (गंजबाजार) स्थित पार्टी कार्यालय में सम्मेलन हुआ. अध्यक्षता प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष गणेश राम ने की, जबकि संचालन प्रदेश सचिव जितेंद्र मांझी ने किया. प्रदेश अध्यक्ष राजेश त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने इसे सजाने व संवारने का काम किया है. मुख्यमंत्री ने बिहार का सम्मान बढ़ाया है. पहले लोग बस में हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए यात्रा करते थे. अब सड़कों का जाल है. गली-गली में सड़क है. निर्बाध बिजली मिल रही है. विद्यालयों में अच्छी पढ़ाई हो रही है. सीएम नीतीश कुमार ने बदहाल बिहार को खुशहाल बनाने का काम किया. उन्होंने समतामूलक समाज की स्थापना की. समाज के अंतिम व्यक्ति को आरक्षण देकर समाज की मुख्यधारा में लाने का काम किया . सरकारी हॉस्पिटल भी आज व्यवस्थित है. बेरोजगार को नौकरी की व्यवस्था, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से बेरोजगार को 10 लाख ऋण मिल रहा है. उच्च शिक्षा के लिए स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड बिना गारेंटर ऋण की व्यवस्था है. विधानसभा चुनाव में एनडीए को 225 सीट जिताकर भेजने का आह्वान किया. पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मनोज कुमार किसान ने कहा कि सीएम के शासनकाल में अविस्मरणीय कार्य हुआ है. कार्यक्रम को विधानसभा प्रभारी प्रो. अमर सिंह, कार्यालय प्रभारी जॉर्ज मांझी, प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक कुमार, रौशन कुशवाहा, अनिल कुमार, उमेश भगत, प्रमुख अनिल राम, अशोक झा, शिवशंकर राम, प्रो. रमन आदि ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version