बिहार खेलों की दुनिया में दिखा रहा दमखम, खिलाड़ी ही बनेंगे ब्रांड एंबेसडर : मंत्री
बिहार खेलों की दुनिया में दिखा रहा दमखम, खिलाड़ी ही बनेंगे ब्रांड एंबेसडर : मंत्री
-बीआरएबीयू की मेजबानी में बास्केटबाल प्रतियोगिता शुरू
-पहले दिन के मुकाबले में बीआरएबीयू की टीम हार गयीमुजफ्फरपुर.
बीआरएबीयू की मेजबानी में एलएन मिश्र काॅलेज आफ बिजनेस मैनेजमेंट में इस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला बास्केटबाल प्रतियोगिता की शुरूआत हुई. पहले दिन काफी रोचक और संघर्षपूर्ण मुकाबले में बिहार यूनिवर्सिटी की टीम, रांची यूनिवर्सिटी से पराजित हो कर, अगले चक्र में नहीं प्रवेश कर सकी. उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि बिहार खेलों की दुनिया में अपना दमखम दिखा रहा है. आने वाले समय में खिलाड़ी ही बिहार का ब्रांड एंबेसडर बनेंगे.छोटे शहरों से निकल रहे बेहतरीन खिलाड़ी
उन्होंने कहा कि वे दिन बीत गये जब कहा जाता था कि खेलोगे, कूदोगे तो हो जाओगे खराब. अब दुनिया बदल गयी है. छोटे शहरों से राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रतिभाशाली खिलाड़ी निकल रहे हैं. खेलो इंडिया जैसी योजनाओं से भारत के युवा अब राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकेंगे. युवाओं के पास अवसरों की भरमार है, और बेहतर प्लेटफार्म है.
खेल से अनुशासन सीखने की जरूरत
कुलपति प्रो डीसी राय ने कहा कि तीन प्रतियोगिताओं की मेजबानी के लिए आवेदन किया गया था. इसमें से एक टूर्नामेंट की मेजबानी मिली. उन्होंने सभी खिलाड़ियों को पूरी खेल भावना से खेलने का संदेश दिया. साथ ही आयोजन से जुड़ी पूरी टीम को बधाई दी. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजय चौधरी ने कहा कि खेल से अनुशासन सीखने की जरूरत है. खिलाड़ी हार-जीत की परवाह किए बगैर खेल भावना का परिचय दें. उन्होंने कहा कि जो बेहतर खेलेगा वो जीतेगा. विशिष्ट अतिथि के रूप में सीआरपीएफ के डीआइजी राकेश कुमार ने प्रतियोगिता में शामिल हो रहे सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं. संचालन करते हुए पूर्व आइएएस और विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स एडवाइजर डा. संजय सिन्हा ने कार्यक्रम का संचालन किया. धन्यवाद ज्ञापन एलएन मिश्रा कालेज आफ बिजनेस मैनेजमेंट संस्थान के निदेशक डाॅ मनीष कुमार ने किया.मार्च पास्ट में 18 विश्वविद्यालयों की टीमें आयीं
प्रतियोगिता शुरू होने से पहले मार्च पास्ट में 18 विश्वविद्यालयों की टीम ने हिस्सा लिया. वहीं चार टीम को सीधे अगले राउंड में प्रवेश मिला है. मार्च पास्ट में सबसे आगे अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय विलासपुर की टीम और मेजबान बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की टीम सबसे अंत में थी. इस मौके पर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के प्राक्टर प्रो. बीएस राय, रजिस्ट्रार डा. अपराजिता कृष्णा, आइक्यूएसी निदेशक डा. कल्याण कुमार झा, डा. अमर बहादुर शुक्ला समेत अन्य अधिकारियों के अलावा आरबीबीएम कालेज की प्राचार्या डा. ममता रानी, एलएनटी कालेज के प्राचार्य डाॅ अभय सिंह समेत अन्य उपस्थित हुए.रांची ने बिहार यूनिवर्सिटी को 49- 28 से पराजित किया
गुरुवार को 8वां और अंतिम मैच बिहार यूनिवर्सिटी व रांची यूनिवर्सिटी के बीच खेला गया. जिसमें रांची यूनिवर्सिटी ने बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी को 49- 28 से पराजित किया. काफी रोचक और संघर्षपूर्ण मुकाबले में बिहार यूनिवर्सिटी की टीम काफी मेहनत करते हुए सेकंड क्वार्टर तक 20-13 से लीड में रही, लेकिन फिर रांची यूनिवर्सिटी ने अच्छा प्रदर्शन के बदौलत तीसरे क्वार्टर में बिहार यूनिवर्सिटी को बराबरी पे रखी. लेकिन चौथे क्वार्टर में रांची यूनिवर्सिटी ने बिहार यूनिवर्सिटी को 49- 28 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया.बास्केटबॉल चैंपियनशिप के पहले दिन हुए मैच का परिणाम
पहले मैच में आरडीडब्ल्यू यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर ने अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी बिलासपुर छत्तीसगढ़ को 58- 38 से, दूसरे मैच में हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग छत्तीसगढ़ ने पटना यूनिवर्सिटी को 51- 10 से, तृतीय मैच में विश्व भारती यूनिवर्सिटी बंगाल ने सीएसभी टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ को 20-0 से, चौथे मैच में रेवेंशॉव यूनिवर्सिटी कटक उड़ीसा ने एसएमके भी बस्तर यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ को 30-9 से, पांचवां मैच में डीडीयू यूनिवर्सिटी गोरखपुर ने मणिपुर यूनिवर्सिटी मणिपुर को 48-12 से, छठे मैच में एसजीजीभी सरगुजा छत्तीसगढ़ ने एसएनपीभी रायगढ़ छत्तीसगढ़ को 56-6 से, सातवें मैच में जादवपुर यूनिवर्सिटी कोलकाता ने विनोवा भावे यूनिवर्सिटी को 20-0 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है