बिहार में जदयू नेता ने पेश की मिसाल, शराब के नशे में धुत होकर हंगामा कर रहे बेटे को पहुंचाया हवालात

Dry State Bihar, बिहार में शराबबंदी

By Samir Kumar | February 29, 2020 7:52 PM
an image

मुजफ्फरपुर : बिहार में शराबबंदी को लेकर जिले के एक जदयू नेता ने मिसाल कायम की है. उन्होंने पुत्र मोह को त्याग कर नशे में धुत अपने बेटे को हवालात पहुंचा दिया. आरोपित जूरन छपरा रोड नंबर छह निवासी जदयू नेता गणेश पटेल का बेटा पिंकू कुमार है. वह बराबर नशे में घर में तोड़-फोड़ करने के साथ-साथ परिवार वालों के साथ मारपीट करता था. पूरा परिवार उसकी हरकत से परेशान हो गया था.

जांच में आरोपित के शराब पीने की हुई पुष्टिशुक्रवार को भी वह नशे में धुत होकर हंगामा कर रहा था. परिवार के लोगों ने उसे समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था. जदयू नेता ने इसकी सूचना ब्रह्मपुरा पुलिस को दी. इसके बाद क्षेत्र में गश्ती कर रहे दारोगा राजपत कुमार ने मौके पर पहुंच कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. ब्रेथ एनालाइजर जांच में आरोपित के शराब पीने की पुष्टि हुई है.

प्राथमिकी दर्जगणेश पटेल के आवेदन पर ब्रह्मपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शनिवार को पुलिस पिंकू से पूछताछ के बाद उसे जेल भेजने की कवायद कर रही थी. इधर, आरोपित के विरुद्ध कोर्ट से भी गैर जमानतीय वारंट जारी है. पुलिस इस मामले में उसे रिमांड पर लेगी. थानेदार विश्वनाथ राम ने बताया कि नशे की हालत में धराया आरोपित जदयू नेता का पुत्र है. वह नशा में घर में हंगामा कर रहा था. उसके पिता ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके विरुद्ध कोर्ट से वारंट भी निर्गत है.

Exit mobile version