Bihar: मुजफ्फरपुर. बागमती विस्तारीकरण परियोजना के तहत बननेवाले तटबंध के लिए भूमि अधिग्रहण की समस्या का निदान कर दिया गया है. इस तटबंध के निर्माण के लिए मुजफ्फरपुर जिले के औराई कटरा और गायघाट अंचल में करीब आठ एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा. अधिग्रहण की स्वीकृति समाहर्ता के स्तर से दे दी गई है. अंचलाधिकारी कागजात का सत्यापन करेंगे. इस कार्य को बाढ़ से पूर्व पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि इलाके को बाढ़ की विभिषका से बचाया जा सके.
अंचलाधिकारियों की होगी ये जिम्मेदारी
रैयतों के भू-अभिलेखों को अपडेट करने के साथ एलपीसी भी निर्गत करने की जिम्मेदारी दी गई है. कार्य पूरा होने के बाद विस्तृत रिपोर्ट भू-अर्जन पदाधिकारी को देने को कहा है. इसमें किसी प्रकार लापरवाही या त्रुटि होती है तो इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी अंचलाधिकारियों की होगी. संबंधित अंचलाधिकारी को जमीन से संबंधित कागजात के सत्यापन के लिए दो माह का समय दिया गया है. इस दौरान वे 11 बिंदुओं पर भू-अभिलेखों का सत्यापन करेंगे. इसके अलावा, अंचल में शिविर लगाकर उक्त कार्य करने का निर्देश दिया है.
Also Read: Sarhasa : बिहार के इस अनोखे मंदिर में ब्राह्मण नहीं होते पुरोहित, नाई कराते हैं पूजा
रैयतों को मुआवजा का भुगतान
भूमि एंव राजस्व विभाग के अधिकारियों की मानें तो जिला अवर निबंधक द्वारा अधिग्रहण किए जाने वाली भूमि का दर निर्धारण किया गया है. उसी अनुसार रैयतों को मुआवजा का भुगतान किया जाएगा. मालूम हो कि कि बागमती विस्तारीकरण परियोजना के तहत दाएं और बाएं तटबंध का निर्माण किया जा रहा है. कार्य को बाढ़ से पूर्व पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि इलाके को बाढ़ की विभिषका से बचाया जा सके. इसके बन जाने से करीब एक दर्जन पंचायतों को बाढ़ से बचाया जा सकेगा.