Loading election data...

Bihar Land Survey: हैदराबाद से भूमि सर्वे कराने आए युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत, जमीन के लालच में हत्या की आशंका

Bihar Land Survey: मृतक राहुल कुमार (20 वर्ष) जगरनाथ राय का इकलौता पुत्र था. मां का पहले ही निधन हो चुका था. वहीं 10 वर्ष पहले घर से निकले पिता लौटकर नहीं गांव नहीं लौटे. मृतक राहुल कुमार जमीन का सर्वे कराने के लिए हैदराबाद से अपने गांव आया था.

By Radheshyam Kushwaha | September 23, 2024 8:25 PM

Bihar Land Survey: मुजफ्फरपुर. जमीन सर्वे होने की जानकारी मिलने पर हैदराबाद से अपने गांव आये युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मामला तुर्की थाना के लक्की नंदलालपुर गांव का है. मृतक राहुल कुमार (20) जगरनाथ राय का इकलौता पुत्र था. मां का पहले ही निधन हो चुका था. वहीं 10 वर्ष पहले घर से निकले पिता लौटकर नहीं गांव नहीं लौटे. रविवार की देर रात राहुल का शव अपने गांव स्थित एक ईंट भट्ठा के समीप स्थित पुलिया के किनारे मिला.

हत्या और आत्महत्या के बिंदु पर जांच कर रही पुलिस

राहुल की मौत की सूचना हैदराबाद में रहे रह एक मित्र ने तुर्की थाने की पुलिस को दी. सूचना पर देर रात पहुंची पुलिस ने राहुल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया गया कि बिहार में जमीन सर्वे होने की जानकारी मिलने पर वह हैदराबाद से चार दिन पहले अपने घर आया था. लेकिन रविवार की देर रात उसका शव मिला. तुर्की प्रभारी प्रमोद सिंह ने बताया कि राहुल की मौत संदेहास्पद स्थिति में हुई है. बताया कि घर में किसी के नहीं होने पर इकलौती शादीशुदा बहन की ओर से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल हत्या या आत्महत्या के बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है.

कद्दू के खेत में फंदे से लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

मीनापुर. अलीनेउरा पंचायत के वार्ड संख्या-1 स्थित कद्दू के खेत में फंदे से युवक का लटका हुआ शव पुलिस ने बरामद किया है. शव की शिनाख्त राघोपुर पंचायत के दरहीपट्टी गांव के ढोराई पासवान के 28 वर्षीय पुत्र अर्जुन पासवान के रूप में हुई है. गंजी व जिन्स पैंट पहने युवक के गले में उसी के शर्ट का फंदा लगा हुआ था. बड़ा भाई अरुण पासवान ने खेमाईपट्टी गांव के एक व्यक्ति पर रुपये के लेनदेन में हत्या का आरोप लगाया है. कहा कि उसका भाई रविवार की शाम से ही लापता था. रातभर खोजबीन की गयी, लेकिन पता नहीं चला. सोमवार की सुबह ग्रामीणों से घटना की जानकारी मिली़ पत्नी किरण देवी व मां सुनैना देवी ने कहा कि महाजन से ऊंची ब्याज दर पर रुपये लिये थे. महाजन की ओर से दो दिन पहले बाइक छीनने का भी प्रयास किया गया था. पॉकेट से तीन-चार हजार रुपये निकाल लिये गये थे.

Also Read: Road Accident: मुजफ्फरपुर में वैशाली सांसद वीणा देवी के पुत्र की सड़क दुर्घटना में मौत, बेटे के शव देख मचा चीत्कार

महाजन से ऊंची ब्याज पर लिया था रुपये, लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद

सूचना पर पहुंचे दारोगा ऋतु रंजन व मधु भारती ने घटनास्थल का मुआयना किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर जांच के लिए नमूना ले गयी है. मृतक खेतीबाड़ी तथा मवेशी पालन कर परिवार चलाता था. पत्नी किरण देवी का कहना है कि रविवार की शाम हम गाय के लिए कुट्टी काट रहे थे. पति से कहा कि गाय को खाने के लिए नाद पर बांध दिजीए, तो उन्होंने कहा कि हम आ रहे हैं. 60 वर्षीया मां सुनैना देवी ने बिलखते हुए कहा कि अब केकरा सहारे जीबई हो दईब. चार बेटा में दुगो के नाम भुता गेलई. अब पोता-पोती के कईसे पोसबई. मां व पत्नी रोते-रोते बार-बार बेहोश हो जा रही थी. पड़ोस की महिलाएं पानी का छींटा मारकर होश में ला रही थीं. उसे दो पुत्र व एक पुत्री है, जिसमें शिवांगी (पांच), सत्या कुमार (तीन) और सत्यम (आठ माह) का है.

Next Article

Exit mobile version