मुजफ्फरपुर में शराब माफियाओं पर उत्पाद विभाग का शिकंजा, 50 लाख की शराब जब्त

Bihar Liquor Ban: मुजफ्फरपुर जिला के मोतीपुर थाना क्षेत्र के हरौना कारगिल चौक के समीप गुरुवार देर रात उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की.

By Anshuman Parashar | November 22, 2024 10:03 PM

Bihar Liquor Ban: मुजफ्फरपुर जिला के मोतीपुर थाना क्षेत्र के हरौना कारगिल चौक के समीप गुरुवार देर रात उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की. शराब की यह खेप पीलिंग मशीन परिसर में उतारी जा रही थी. बरामद शराब का अनुमानित मूल्य 50 लाख रुपये बताया जा रहा है.

गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी

उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि मोतीपुर के ब्रह्मपुर कर्मन इलाके में शराब की बड़ी खेप उतारी जानी है. विभाग ने तत्काल मोतीपुर पुलिस को सूचना देकर संयुक्त कार्रवाई की योजना बनाई. जैसे ही शराब को हरौना कल्याणी चौक स्थित पीलिंग मशीन परिसर में उतारने का प्रयास किया गया, विभाग की टीम ने छापेमारी कर शराब और ट्रक को जब्त कर लिया.

तस्करों की योजना फेल

सूत्रों के अनुसार, तस्करों को भनक लग गई थी कि पुलिस सतर्क है. इस पर तस्करों ने पीलिंग मशीन के मालिक सीताराम भगत को मोटी रकम का लालच देकर शराब की खेप अपने परिसर में उतारने के लिए राजी कर लिया. लेकिन, उत्पाद विभाग ने सही समय पर छापेमारी कर उनकी योजना विफल कर दी.

ये भी पढ़े: बेतिया में मासूम की मौत से मचा हड़कंप, हत्या की आशंका में ननद की बेटी हिरासत में

पुलिस जाँच में जुटी

उत्पाद निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि बरामद शराब के कार्टन की गिनती की जा रही है और इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. पुलिस और उत्पाद विभाग तस्करों के नेटवर्क का पता लगाने और इस मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ने में जुटी है. इस कार्रवाई के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. पीलिंग मशीन परिसर के मालिक और तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की संभावना है. पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

Next Article

Exit mobile version