मुजफ्फरपुर में शराब तस्करी का बड़ा खुलासा, 109 कार्टन विदेशी शराब के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार
Bihar Liquor Ban: बिहार के मुजफ्फरपुर में देवरिया थाना क्षेत्र में रविवार रात उत्पाद विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की.
Bihar Liquor Ban: बिहार के मुजफ्फरपुर थाना क्षेत्र में रविवार रात उत्पाद विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की. टीम ने झपही देवी मंदिर रोड पर एक ट्रक के ढाले में विशेष तहखाना बनाकर छिपाई गई 109 कार्टन विदेशी शराब जब्त की. इसके साथ ही लग्जरी कार और तीन शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्करों की पहचान सुनील कुमार (हाजीपुर, वैशाली), रंजीत कुमार (हाजीपुर), और संदीप कुमार (कुशीनगर, यूपी) के रूप में की गई है.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
उत्पाद विभाग को जानकारी मिली कि देवरिया थाना क्षेत्र से शराब लदी ट्रक गुजरने वाली है. टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और खाली ट्रक के पास खड़ी लग्जरी कार को जांचा. कार के अंदर बैठे युवकों ने दावा किया कि वे बालू अनलोड करवा कर आ रहे थे, लेकिन संदेह होने पर जब ट्रक की तलाशी ली गई, तो उसमें शराब छिपी पाई गई.
ये भी पढ़े: BPSC पेपर लीक की खबरें फर्जी, ADG ने कहा – परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित
सख्ती से पूछताछ के बाद तस्करों ने किया खुलासा
जांच में पता चला कि शराब की खेप पूर्वी चंपारण के केसरिया से साहेबगंज देवरिया होते हुए हाजीपुर ले जाई जा रही थी. ट्रक के ढाले में गैस कटर से काटकर छिपाई गई शराब की खेप को बरामद किया गया. अब उत्पाद विभाग शराब के तस्करों के नेटवर्क की जांच कर रहा है और यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि शराब किस बड़े तस्कर के द्वारा भेजी जा रही थी. इस मामले में पकड़े गए तस्करों से और पूछताछ की जा रही है.