19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा और गया में कब शुरू होगा मेट्रो का काम? जनवरी तक तैयार हो जाएगी DPR

मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा और गया में मेट्रो चलाने के लिए भारत सरकार की एजेंसी राइट्स फिजिबिलिटी स्टडी कर रही है. जिसकी रिपोर्ट नगर विकास एवं आवास विभाग ने नवंबर तक मांगी है. इसी के आधार पर जनवरी में परियोजना का डीपीआर तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है.

Bihar Metro Projects: बिहार कैबिनेट की मंजूरी के बाद राज्य सरकार ने सूबे चार शहरों मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा और गया में मेट्रो रेल चलाने का लक्ष्य रखा है. जिसके लिए राज्य सरकार तेजी से कार्य कर रही है. इसी के तहत नगर विकास एवं आवास विभाग ने इन शहरों में मेट्रो रेल की संभाव्यता का अध्ययन (फिजिबिलिटी स्टडी) कर रही भारत सरकार की एजेंसी राइट्स से नवंबर तक कॉम्प्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान (सीएमपी) और वैकल्पिक विश्लेषण रिपोर्ट (एएआर) तलब की है.

जनवरी 2025 तक तैयार हो जाएगी DPR

राइट्स से मिले रिपोर्ट के आधार पर जनवरी 2025 तक यानि दो महीने में डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार कर केंद्र सरकार को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. जब केंद्र सरकार से डीपीआर को मंजूरी मिल जाएगी. उसके बाद परियोजना के लिए राशि का निर्धारण कर विधानसभा चुनाव से पहले चारों शहरों में मेट्रो रेल का काम शुरू करने की योजना बनाई गई है.

डीपीआर में क्या-क्या होगा?

नगरीय विकास एवं आवास विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार भारत सरकार द्वारा परियोजना की स्वीकृति के लिए तैयार की जाने वाली डीपीआर में लागत अनुमान, वित्तीय, डिजाइन, संस्थागत व्यवस्था, सर्वोत्तम अनुशंसित एमआरटीएस मोड की योजना और क्रियान्वयन योजना शामिल होगी. इसके बाद तीनों रिपोर्ट डीपीआर, एएआर और सीएमपी को स्वीकृति के लिए नगरीय विकास एवं आवास मंत्रालय को भेजा जाएगा.

रिपोर्ट के आधार पर तय होगा फंडिंग मॉडल

भेजे गए रिपोर्ट के आधार पर केंद्र यह तय करेगा कि क्या विशेष परियोजना शहर के लिए उपयुक्त है और इसकी वित्तीय व्यवहार्यता क्या है? वित्तीय रूप से व्यवहार्य पाए जाने पर सीएमपी, एएआर और डीपीआर को ध्यान में रखते हुए फंडिंग मॉडल तय किया जाएगा. केंद्र से स्वीकृति मिलते ही काम शुरू करने का प्रयास किया जाएगा.

Also Read: बिहार पुलिस में 21,391 पदों पर बहाली के लिए 7 अगस्त से परीक्षा, DM-SP को दी गई बड़ी जिम्मेदारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें